विधायक शिव अरोरा ने विकास कार्यों को जारी रखते हुऐ शिवपुर गांव मे टिन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने विकास कार्यों मे तेजी लाते हुऐ रुद्रपुर विधानसभा के गांव शिवपुर मे विधायकनिधि से स्वीकृत 10 लाख की लगत से बने सामुदायिक भवन व टिन शेड के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा के शिवपुर पहुँचने पर ग्रामवासियो ने फूलमालाओ से स्वागत किया।
वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ विधायक शिव अरोरा बोले शिवपुर मे टिन शेड व सामुदायिक भवन निर्माण जो चुनाव के समय यहाँ के लोगो की मांग थी,उसको पूरा करने का कार्य किया गया है
विधायक ने बताया उनकी कार्यशैली विकास कार्यों को करने की रही है वहाँ कार्यों को कर के दिखाते है जबकि राजीनीति मे अक्सर देखा गया है घोषणा धरातल पर आती नही और बस भाषण मे रह जाती है,
लेकिन उनके विधायक बनने के बाद से यह धारणा बदली है।
रुद्रपुर के विभिन्न क्षेत्र के लोगो ने जो कार्य कराने की मांग रखी, उनको यथासम्भव कराने का कार्य विधायक अरोरा द्वारा किया गया, वही विधानसभा मे अनेको ऐसे कार्य है जो जनता की मांग के अनुरूप पूर्ण हो चुके है।
वही विधायक अरोरा ने कहा शिवपुर मे बनकर तैयार हुऐ टिन शेड व भवन निर्माण यहाँ पर होने वाले धार्मिक व अन्य आयोजन पूर्ण हो सकेगे।

खास बात यह रही इस लोकार्पण कार्यक्रम मे विधायक शिव अरोरा ई रिक्शा के माध्यम से पहुंचे थे, बागवाला के पास चल रहे रिंग रोड के निर्माण के कारण वनवे ट्रेफिक की वजह से भारी जाम के चलते विधायक अरोरा ने ई रिक्शा के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पहुँचे जो ग्रामीण क्षेत्र खासा चर्चा का विषय रहा।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, आयुष चिलाना, विशन सिंह ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य कौशल विश्वास, सरिता चौधरी, मनमोहन वाधवा, नरेश तपाली, पंकज सरदार, मनोज राय, नरेश राय, कमलेश मिस्त्री, पंकज राय, संजीत मंडल, अशोक ढाली, गोविन्द ढाली, मुकुंद हलदार, मृत्युंजय हालदार, दीपक विश्वास, अपूर्व हलदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




DEWATOGEL


DEWATOGEL


Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!