अल्मोडा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुवे सड़क, शिक्षा बिजली, पानी की योजनाओं में समय पूर्व और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि बेहतर सड़क नेटवर्क के लिए मोदी सरकार प्रत्येक गांव व तोक को सड़क मार्ग से जोड़ रही है। पीएमजीएसवाई के तहत करीब 1400 करोड़ कि इस योजना में 1385 किलोमीटर मोटर मार्ग बनेगा। इसमें अल्मोड़ा की सभी 6 विधानसभाओं में सभी गांव और तोक को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा।
Leave a Reply