तीन दिवसीय दिव्यंग सेवा महाकुंभ का आज द्वितीय दिवस

प्रथम श्रवांस फाउंडेशन दून सिटीजन कौंसिल श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल वह दून इंटरनेशनल स्कूल में आज त्रि दिवसीय दिव्यंग सेवा महाकुंभ व स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के
दूसरे दिन भी लाभार्थियों की भारी भीड़ रही लाभार्थी प्रातः काल से ही कैंप में आने लगे थे और दिन बढ़ते बढ़ते कतारें लगने लगी

कार्यक्रम की मुख्य संयोजक अनामिका जिंदल एवं संयोजक संजय कुमार गर्ग ने विस्तार से अवगत करवाया कि आज भी कैंप में उत्तराखंड से जनपद बागेश्वर चंपावत हरिद्वार आदि के साथ ही यू0 पी0 सहारनपुर आदेश से सैकड़ो संख्या में लाभार्थी कैंप में पहुंचे

लगभग 18 स्टॉल कैंप में लगाए गए
कैंप में दिव्यांगों के लिए लगभग 18 कैंप लगाए गए थे जिसमें आयुष्मान कार्ड Nivh कौशल विकास के साथ-साथ दिव्यांगों से संबंधित अन्य जानकारियां उपलब्ध थी

ओपीडी ,सिनर्जी हॉस्पिटल से आई पूरी टीम

दिव्यांगों के अतिरिक्त आज कैंप स्थल में लगभग जनपद देहरादून के प्रख्यात 27 चिकित्सकों की ओपीडी भी लगाई गई थी जिसमें आंख नाक कान के कैंसर इत्यादि के साथ ही अन्य बीमारियों की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई

आज के अतिथि
कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी, पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा जी, माननीय अनिल गोयल कैंट विधायक का श्रीमती सविता कपूर सुनील अग्रवाल डॉक्टर मुकुल शर्मा आदि ने कैंप का निरीक्षण भी किया और लाभार्थियों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
कैंप का संपूर्ण विवरण
दिव्यांगों के आज के पंजीकरण

800 logo ne OPD ka labh liya
1233 लोगो ने अब तक camp में हिस्सा लिया

80 दिव्यांगों को पैर दिए गए
शेष दिव्यांगों को कल पैर दिए जाएंगे
70 कानों के सुनने की मशीन दी गई
32 वैशाखी छड़ी कैलीपर इत्यादि
22 मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे
उपरोक्त नि:शुल्क मैडिकल जांच शिविर में निम्नांकित डॉक्टर्स ने अपनी सेवायें अर्पित की…..

सिनर्जी हॉस्पिटल की पूरी टीम डॉक्टर डा. अमन् दमीर, डॉक्टर अमरपाल गुलाटी, डॉ लव कुश चौधरी, डॉक्टर पारितोष श्रीवास्तव, डा. प्रवीण मित्तल, डॉक्टर भाव्या संगल, डॉ ऊर्जा आहूजा, डॉ मयंक जैन, डॉक्टर साक्षी मित्तल, डॉ. शैलेंद्र कौशिक, प्रिया कौशिक, डॉक्टर डॉ मुकुल शर्मा, डाक्टर इरम खान, डॉक्टर चिंतन देसाई, डॉ मोहित, डॉ सुमिता प्रभाकर, डॉक्टर रिचा शर्मा आदि..!!
इसमें मुख्यतः डाक्टर क्रष्ण अवतार जी मैंटल हैल्थ से सम्बन्धित बच्चों व बडेमैं लोगों का उपचार किया व डाक्टर सुमिता प्रभाकर ने महिलाओं के कैंसर सम्बन्धित जांच / उपचार आदि का कार्य किया..!!

प्रथम श्वास फाउन्डेशन वह पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवादलके समस्त सदस्य अपनी अपनी ड्यूटी में पूरी निष्ठा से लगे रहे; जिनमें संजय गर्ग, शशि सिंघल, प्रदीप गर्ग, संजय मित्तल, गणेश भाई, डॉक्टर मुकुल शर्मा, नवीन सिंघल, डॉक्टर शैलेंद्र कौशिक, नवीन गुप्ता, रविंद्र रस्तोगी, विनीत गुप्ता, तृप्ति मित्तल, आरती, सीमा जैन, निमिषा जैन, अञु भल्ला, भक्ति कपूर, पुष्पा भल्ला, सुमन पांडेय, बबिता गुप्ता, नीरा मित्तल, गीता कपूर, मंजु शर्मा, रानी भोला, प्रवीण शर्मा, सुमन जैन, ऊषा नागर, आशा नागर, अर्पिता, रेणु अग्रवाल, मोना कौल, अरुण, चन्द्रकान्त तिवाडी, भारती, प्रिया गुलाठी, दिनेश बर्थवाल, मंजु हरनल, अरुणा चावला, के एम अग्रवाल, सुमन नागलिया आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




DEWATOGEL


DEWATOGEL


Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!