उत्तराखंड की चारधाम यात्रा और कल हरिद्वार में होने वाले बुध पूर्णिमा के स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। उत्तराखंड यूपी की सीमा पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। नारसन बॉर्डर पर चारधाम यात्रा को लेकर देश भर से आने वाले वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड की व्यवस्था की गई है। संभागीय परिवहन विभाग के स्टाफ को ग्रीन कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है इतना ही नहीं मैडिकल सुविधा भी मौजूद है हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यात्रा पर उसका जरूर प्रभाव पड़ा है लेकिन इसके बावजूद यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि सोमवार को बुध पूर्णिमा के स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बॉर्डर से आने वाले भारी वाहनों को डाइवर्जन किया जायेगा। यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए गए है। एआरटीओ एल्विन रॉक्सी ने बताया कि नारसन बॉर्डर पर चारधाम यात्रा को लेकर ग्रीन कार्ड बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि नारसन बॉर्डर पर यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई गई हैं।
Leave a Reply