मसूरी में सेंट मेरी अस्पताल को खुलवाए जाने को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं जिसको लेकर हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल जॉली ग्रांट के साथ लगातार वार्ता की जा रही है। पिछले दिनों हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल जॉली ग्रांट के चांसलर विजय धस्माना द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया था व अस्पताल को पुन‘ खोलने के लिए अपनी सहमति जताई गई थी जिसके बाद बुधवार को हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल जॉली ग्रांट की टेक्निकल टीम मसूरी पहुंची है और पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी व पालिका के अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर किया गया है इस मौके पर अस्पताल को दोबारा से संचालित किये जाने को लेकर कार्य योजना तैयार करने के लिए सुझाव लिए गए हैं जिससे की अस्पताल जल्द से जल्द खुल सके वहीं सेंट मेरी अस्पताल के परिसर में कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं जिनको हटाए जाने को लेकर भी पालिकाध्यक्ष द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए । पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि सेंट मैरी अस्पताल को खुलवाए जाने को लेकर वह लगातार प्रयास कर रही हैं पिछले दिनों हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल के चांसलर विजय धस्माना द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया था और अस्पताल को संचालित करने के लिए अपनी सहमति दी थी जिसके बाद हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल की तकनीकी टीम मसूरी पहुंची है और अस्पताल को दोबारा से संचालित किए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही ह जल्द अस्पताल के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द सेंट मैरी अस्पताल को जॉली ग्रांट हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल जॉली ग्रांट के द्वारा संचालित किए जाने को लेकर पालिका की बोर्ड में प्रस्ताव लाया जाएगा। जिसके बाद हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल के प्रबंध समिति के साथ एमओयू साइन किया जाएगा। उन्होने कहा कि सेंट मैरी अस्पताल के खुलने के बाद मसूरी के लोगों को बहुत की कम दामों पर इलाज मिलेगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह कर अधीक्षक अनिरुद्ध सिंह चौधरी मौके पर मौजूद थे।
Leave a Reply