मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज के सभागार में नव-निर्वाचित छात्र संघ समिति के शपथ-ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हरीश कुमार सेठी (एसओजीएस, हेडक्वार्टर, उत्तराखंड सब एरिया, देहरादून कैंट, देहरादून) रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर ब्रिगेडियर हरीश कुमार सेठी को पौधा व स्कूल का स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के क्वॉयर ने मधुर गीत प्रस्तुत किया और छात्रों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर सागर जोशी को स्कूल हेड प्रीफेक्ट, तेजस ओझला, एहसास रेदू, रिधम, पार्थ अग्रवाल, अध्यन तपारिया, आदित्य टंडन, अंश वार्ष्णेय, इज़हान शिराज़ और सनथ जोशी को स्कूल प्रीफेक्ट के रूप में शपथ दिलाई गई।सौमिल झुनझुनवाला ने कलिंस हाउस के कैप्टन व उत्सव पाठक ने वाइस कैप्टन, आरूष डैंग ने गेटलीज हाउस के कैप्टन व ध्रुव राज ने वाइस कैप्टन, अरनव राणा ने मार्थिंस हाउस के कैप्टन व तनिष्क नागटा ने वाइस कैप्टन, फेलिक्स सिबि कुरियन ने टैपसिल्स हाउस के कैप्टन व आर्य बिक्रम राणा ने वाइस कैप्टन की शपथ ली।रोडस भाटिया ने डिबेटिंग सोसाइटी के प्रेसीडेंट व निकुंज ने सेक्रेटरी तथा ओम राजपूत को ऐडिटोरियल बोर्ड के प्रेसीडेंट व प्रादर्श गेजटा, कृष्णम ग्रोवर, अचिंत्य श्रीवास्तव, शुभाशीष गुप्ता, आयुष्मान एरोन, सिद्धांत शर्मा व जयंत जैन को ऐडिटोरियल बोर्ड के सदस्यों के रूप में शपथ दिलाई। शुभ वर्मा को कल्चरल कमेटी के प्रेसिडेंट, सक्षम टेकरीवाल को वाइस प्रेसीडेंट और वेदांत सिंघल, क्रिस्टोफर जूड डिसूजा, श्रेयांश रावत, आरव पुरी, कृष्ण भट्ट, मानवेंद्र व पार्थ सेठ को सदस्यों के रूप में शपथ दिलाई गई। मल्टीमीडिया टीम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु अक्षत अग्रवाल को प्रेसिडेंट व वेदांत अग्रवाल को सेक्रेटरी के रूप में, ऋत्विक अग्रवाल व आरव अग्रवाल को सदस्यों के रूप में शपथ दिलाई गई। छात्रों को अपनत्व महसूस कराने के लिए भी एक कम्पैशन क्रू नामक समिति का गठन किया। जिसमें राम मित्तल ने प्रेसीडेंट व रूबेन पासी को वाइस प्रेसीडेंट के रूप में व मानवेंद्र, अभिषेक गर्ग, नकुल पाल, युग सिंघल, विनम्र, नैतिक वर्मा, संस्कार गोयल, आदित्य शर्मा, स्नेहिल रॉय, सुशांत, भाविक, रेहान सलूजा व अव्य कथूरिया को सदस्यों के रूप में शपथ दिलाई गई। नव-निर्वाचित छात्र संघ समिति को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के छात्र नेता ही कल देश का नेतृत्व करेंगे। आज की युवा पीढ़ी तकनीकी ज्ञान रखती है। जो कि देश को आगे बढ़ाने में सहायक होगी। उन्होंने समय के सदुपयोग पर भी जोर दिया। छात्रों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि समय को नष्ट नहीं करना चाहिए। अभिभावकों को भी उनके बच्चों की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलनाथन, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, सीनियर कोऑर्डिनेटर मार्क गोंजाल्विस, कलचरल कोऑर्डिनेटर दीपाली बल्लभ, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर आनंद थापा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।
Leave a Reply