श्रीनगर गढ़वाल। शिक्षक हितों की मजबूती और संगठनात्मक एकता के संदेश के साथ श्रीनगर गढ़वाल स्थित अदिति वेडिंग पॉइंट में चार जनपदों के शिक्षकों द्वारा एक भव्य शिक्षक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नवनिर्वाचित गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी सहित उपस्थित सभी जनपदों एवं ब्लॉकों की नवनिर्वाचित पूर्ण कार्यकारिणियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आगामी राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा परिचर्चा हुई। पूर्व मंडलीय मंत्री गढ़वाल मंडल शिव सिंह नेगी ने अपने समृद्ध सांगठनिक अनुभव साझा करते हुए पूर्व जिला मंत्री रुद्रप्रयाग एवं पूर्व जिला अध्यक्ष देहरादून कुलदीप सिंह कंडारी को महामंत्री पद के लिए सर्वाधिक उपयुक्त प्रत्याशी बताते हुए उनके नाम का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव को समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ध्वनिमत से सर्वसम्मति प्रदान की। समारोह को संबोधित करते हुए जनपद टिहरी के अध्यक्ष दिलवर सिंह रावत,जनपद पौड़ी के जिला अध्यक्ष भवान सिंह नेगी, जनपद रुद्रप्रयाग के जिला अध्यक्ष आलोक रौथाण,जनपद मंत्री रुद्रप्रयाग शंकर भट्ट तथा पूर्व जनपद संरक्षक पौड़ी मनोज काला ने कुलदीप सिंह कंडारी के पूर्व कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों और शिक्षकों के प्रति उनके समर्पित भाव की सराहना की। वर्तमान मंडल अध्यक्ष गढ़वाल मंडल जयदीप सिंह रावत ने कहा कि संगठन ने उन पर जो अपार विश्वास जताया है,वे उस पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वहीं कुलदीप सिंह कंडारी ने महामंत्री पद के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विश्वास दिलाया कि वे पूर्व की भांति संगठन की सेवा में निरंतर समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि शासन निदेशालय के निकट विद्यालय में कार्यरत रहते हुए वे पठन-पाठन के साथ-साथ अपना संपूर्ण समय शिक्षकों के हित, उनकी समस्याओं एवं लंबित प्रकरणों के समाधान के लिए समर्पित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष खिर्सू अब्बल सिंह पुंडीर ने की। कार्यक्रम को ओमप्रकाश बडोनी,राजेश सेमवाल,पंकज भट्ट,महेंद्र सिंह कठैत,जसपाल सिंह गुसांई,रणवीर सिंह पंवार सहित अनेक वरिष्ठ शिक्षकों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रुद्रप्रयाग शिशुपाल पंवार,संयुक्त मंत्री दीपक नेगी,पूर्व उपाध्यक्ष पौड़ी लक्ष्मण रावत,ओम जोशी,विक्रम सिंह नेगी,महावीर कंडारी,देवेंद्र कोटवाल,शिशुपाल रावत,महावीर कोटियाल,अमित काला,अंकित रौथाण,प्रवीण घिडियाल,हेमंत कठैत,संदीप मैठाणी,सतीश बलूनी,मनीष कोठियाल,नीरज पुरोहित,गजेंद्र करासी,ऋषि सेमवाल,भरत सिंह बुटोला,सुनील लखेडा,शैलेंद्र थपलियाल,विक्रम सिंह भंडारी,कुशलानंदपुरी,ओम प्रकाश भट्ट,कमलेश थपलियाल,दुर्गेश वर्त्वाल,मनमोहन भट्ट,जसपाल चौहान,वेद प्रकाश वेदवाल,साब सिंह रावत,जे.पी.कठैत,राकेश मोहन कंडारी,टीका प्रसाद डिमरी,विवेक कपरूवाण,रामेश्वर रावत,दलवीर सिंह शाह,संगीता भंडारी,ज्योति सेमवाल सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्रमोहन सिंह रावत एवं अनूप सिंह नेगी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। समारोह शिक्षक एकता,संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की दिशा तय करने वाला ऐतिहासिक आयोजन साबित हुआ।








