श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉ.अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (DACE) ने वर्ष 2025-26 सत्र के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और राज्य लोक सेवा आयोग (PCS) परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह योजना भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर प्रदान करना है। केंद्र के समन्वयक प्रो.एम.एम.सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 नवम्बर से शुरू हो गई है तथा इच्छुक अभ्यर्थी 25 नवम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह योजना अनुसूचित जाति (SC),अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा PM CARES for Children Scheme के अंतर्गत आने वाले पात्र विद्यार्थियों के लिए है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है। प्रो.सेमवाल ने बताया कि चौरास परिसर स्थित अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में चयनित अभ्यर्थियों को 12 माह तक गहन प्रशिक्षण दिया जाता है। कोचिंग में सिविल सेवा परीक्षाओं की प्रारंभिक (Pre) व मुख्य (Mains) दोनों स्तरों की तैयारी कराई जाती है।
केंद्र में विश्वविद्यालय द्वारा विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति की गई है,जो अभ्यर्थियों को समसामयिक मुद्दों,प्रशासनिक अध्ययन,विश्लेषणात्मक लेखन और साक्षात्कार कौशल पर प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। भारत सरकार द्वारा चयनित प्रत्येक अभ्यर्थी को रुपए 4,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाता है ताकि कोई भी छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी तैयारी बीच में न छोड़े। प्रो.सेमवाल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में केंद्र से प्रशिक्षित अनेक विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इनमें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (PCS),त्रिपुरा राज्य लोक सेवा आयोग,सचिवालय समीक्षा अधिकारी,CDS,SSC,दिल्ली पुलिस,भारतीय खाद्य निगम (FCI) तथा NET-JRF जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में चयनित छात्र शामिल हैं। डॉ.अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (DACE) का लक्ष्य सामाजिक समरसता और समान अवसर की भावना को साकार करना है। यह पहल न केवल ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के युवाओं को नया भविष्य दे रही है,बल्कि राज्य के शिक्षा परिदृश्य में अकादमिक उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित कर रही है। इच्छुक अभ्यर्थी गढ़वाल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या समर्थ एडमिशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है। प्रो.सेमवाल ने युवाओं से अपील की कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। यह केवल कोचिंग नहीं,बल्कि सामाजिक परिवर्तन की दिशा में उठाया गया एक सशक्त कदम है। गढ़वाल विश्वविद्यालय चाहता है कि हर प्रतिभाशाली छात्र,चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से आता हो,देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवाओं में अपना योगदान दे। यह पहल उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य के युवाओं के लिए नई उम्मीद का द्वार खोल रही है-जहां सपने अब केवल देखे नहीं,बल्कि पूरे भी किए जा सकते हैं।








