पुलिस ने टैम्पो चालक सहित तीन अन्य दरिंदों को किया गिरफ्तार
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) जिला मुख्यालय रुद्रपुर से एक ओर शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, जिले के काशीपुर रेलवे स्टेशन से गदरपुर लौट रही एक महिला के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया है।
दुष्कर्म करने के बाद इन दरिंदो ने महिला के साथ लूट की वारदात को भी अंजाम दिया इस सनसनीखेज घटना से आसपास के इलाकों में भूचाल आ गया, गदरपुर थाना पुलिस ने टैम्पो चालक सहित तीन ओर आरोपियों को गिरफतार किया है।
पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल को पीड़ित महिला के पुत्र ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी माता जी 16 अप्रैल को दिल्ली से गदरपुर अपने घर लौट रही थी।
अगले दिन यानी 17 अप्रैल की सुबह स्कूल लगभग 4 बजे करीब काशीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और उसके बाद वहां से एक टैम्पो में बैठ गई, उक्त टैम्पो में पहले से ही कुछ महिलाएं सवार थी इन महिलाओं में से दो महिलाएं टैम्पो में से उतर गई।
उनके उतरने के बाद टैम्पो में दो युवक बैठ गये और उसकी मां के आपत्तिजनक हरकतें करने लगे और टैम्पो चालक ने टैम्पो को राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीव्र गति से दौड़ना शुरू कर दिया।
इसी दौरान उन्होंने उनके साथ बारी बारी दुष्कर्म किया और आरोपी उसकी मां के पास मौजूद नगदी चांदी की जेबरी और कुछ जरूरी दस्तावेज भी लूट कर ले गए।
थाना गदरपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी और तीनों दुष्कर्म के आरोपियों को दबोच लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने दुष्कर्म की घटना में प्रयुक्त टैम्पो और लूट हुई रकम जेवरिया और दस्तावेज बरामद कर लिए, पुलिस पूछताछ में मालूम हुआ कि आरोपी नशे की आदी हैं।
और उन्होंने 16 अप्रैल को काशीपुर में चैती मेला देखा था उसके बाद उन्होंने दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया पुलिस सभी आरोपियों को गिरफतार कर अदालत में पेश किया।
जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण कराया है और इस संगीन मामले की जांच पड़ताल तेज कर दी है।