देहरादून – (एम सलीम खान संवाददाता) आज यानी एक मई से उत्तराखंड के सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है,साथ ही सचिवों और अपर सचिवों सहित एच डी ओ को भी अनिवार्य रूप से क्षेत्र में मूवमेंट रखना अनिवार्य कर दिया गया है।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में सचिव समिति की बैठक में सभी कार्यालयों में ई आफिस व्यवस्था के साथ ही सभी अफसरों को जनहित के प्रमुख दस कार्यों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य के मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने कहा कि सभी अफसर एक म ई से स्वयं एवं अधीनस्थ विभागीय में अनिवार्य तौर से बायोमेट्रिक हाजरी सुनिश्चित करें, इसके साथ ही प्रत्येक विभाग अपने विभाग के पांच से दस महत्वपूर्ण आउटकम निर्धारित करें और उसी योजना के अनुसार कार्य करें।
सभी विभागों को जनहित एवं राज्यहित में आवश्यक महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता वाले लगभग दस दस प्रस्तावों योजनाओं कार्यों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव स्तर पर बैठक तभी प्रास्ताविक की जाएगी।
जब प्रकरण नीतिगत हो और बहुत अंतर्विभागीय हों जो प्रस्ताव नियमनुसार हो और बहुत से विभागों से संबंधित हो या इसका प्रभाव बहुत से विभागों पर पड़ने की संभावना हो।
राज्य के मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने सभी अफसरों को एक म ई से स्वयं एवं अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को बायोमेट्रिक हाजरी लगाने के निर्देश दिए हैं।