उत्तराखंड_विधायक उमेश के कार्यालय पर फायरिंग मामले में चार वांछित आरोपी गिरफ्तार, आठ पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल
उत्तराखंड – 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने साथियों के साथ विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे थे। जहां फायरिंग हुई थी। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आपको बता दें खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में आठ आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक, मुरसलीन पुत्र तासीन निवासी गांव कस्बा लंढौरा कोतवाली मंगलौर, मांगेराम पुत्र दिलाराम निवासी करनपुर थाना खानपुर, राव फुरकान पुत्र स्वर्गीय अय्यूब निवासी साबरी मस्जिद के पास रुड़की और इरफान पुत्र मुस्तफ निवासी गांव हलवाहेड़ी थाना बहादराबाद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक राइफल और कारतूस बरामद हुए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पढ़े ये है पूरा मामला
खानपुर से निर्दलीय उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच फरवरी में सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया था कि विधायक उमेश कुमार चैंपियन के लंढौरा स्थित महल तक पहुंच गए थे।
इसके बाद चैंपियन अपने समर्थकों के साथ 26 जनवरी को रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पहुंचे और फायरिंग की। उनके समर्थकों के साथ मारपीट भी की गई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। चैंपियन और उनके समर्थकों को जेल भी भेजा गया।