देवप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों के बीच विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर नरेंद्र नगर वन प्रभाग के अंतर्गत माणिकनाथ रेंज के वनकार्मिकों द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सजवाण काण्डा में मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को गोष्ठी,चलचित्र एवं पोस्टरों के माध्यम से यह बताया गया कि वन्यजीवों की उपस्थिति में किस प्रकार सतर्क रहकर अपने जीवन की रक्षा की जा सकती है। कार्यक्रम में गोर्तीकाण्डा,सजवाणकाण्डा,टुंगरियालकाण्डा,महरकाण्डा,जियालकाण्डा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई कि वन्यजीव सामान्यतः मनुष्य पर हमला क्यों करते हैं। वनकार्मिकों ने बताया कि अधिकांश घटनाएं वन्यजीवों की आत्मरक्षा अथवा गलतफहमी के कारण घटित होती हैं,न कि आक्रामक स्वभाव के चलते। बच्चों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि वे कभी भी अकेले विद्यालय न जाएं,बल्कि हमेशा समूह में ही स्कूल आएं-जाएं। यदि रास्ते में किसी स्थान पर वन्यजीव दिखाई दे तो तुरंत उस क्षेत्र से दूरी बनाएं और इसकी सूचना निकटतम वन चौकी,रेंज कार्यालय अथवा वन्यजीव हेल्पलाइन-1926 (टोल फ्री) पर दें। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणों को भी अवगत कराया गया कि विद्यालय परिसर एवं आसपास साफ-सफाई बनाए रखें,खाद्य पदार्थों अथवा कूड़े-कचरे का निस्तारण सही ढंग से करें,ताकि वन्यजीवों को आबादी की ओर आकर्षित होने से रोका जा सके। साथ ही छात्र-छात्राओं को समय-समय पर मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचाव संबंधी निर्देश देते रहने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु गुलदार कु दगड़िया एवं भालू और हम विषयक लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, जिन्हें बच्चों ने अत्यंत रुचि के साथ देखा। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की जानकारी और समझ का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से एक लघु निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। तत्पश्चात ग्राम-गोर्तीकाण्डा,महरकाण्डा,सजवाण काण्डा एवं आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष के कारणों,सावधानियों और बचाव उपायों पर ग्रामीणों को जानकारी देते हुए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर गंभीर सिंह ग्राम प्रधान सजवाणकाण्डा,अशोक तिवारी ग्राम प्रधान टुंगरियालकाण्डा,विमल किशोर उनियाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सजवाण काण्डा,मदन सिंह रावत वन क्षेत्राधिकारी माणिकनाथ रेंज,कृति नेगी,लखपति लाल सहित वन विभाग के कर्मचारी, शिक्षकगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।







