श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के दिशा-निर्देशन में फायर यूनिट श्रीनगर की टीम ने द मार्शल पब्लिक स्कूल,श्रीनगर में एक व्यापक अग्नि सुरक्षा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों,शिक्षकों और स्टाफ को आग लगने की स्थिति में सुरक्षित बचाव,समय पर प्रतिक्रिया और प्राथमिक नियंत्रण की सही जानकारी देना था। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी फायर यूनिट श्रीनगर एवं उनकी टीम ने बच्चों व शिक्षकों को आग लगने के सामान्य कारणों से लेकर,उससे बचने के सबसे आसान और प्रभावी तरीकों तक हर पहलू को सरल भाषा में समझाया। टीम द्वारा निम्न मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई-घर,स्कूल और कार्यालयों में आग लगने के सामान्य कारण व उनसे बचाव,आग लगने पर उठाए जाने वाले तुरंत कदम,सुरक्षित निकास मार्ग का महत्व व पूरी प्रक्रिया,स्कूल परिसर में लगे अग्निशमन यंत्रों (फायर एक्सटिंग्विशर्स) की पहचान,अग्निशमन यंत्रों का सही उपयोग और उनसे जुड़ी सावधानिया,फायर कर्मियों द्वारा बच्चों के सामने लाइव प्रदर्शन कर यह दिखाया गया कि प्रारंभिक अवस्था की आग को कैसे तुरंत नियंत्रित किया जा सकता है। कार्यक्रम में बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करना सीखा। फायर टीम ने कहा कि कोई भी हादसा अचानक होता है,लेकिन तैयारी हमें हमेशा नुकसान से बचा सकती है। बचाव के सही तरीके और त्वरित निर्णय ही किसी भी बड़ी घटना को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने फायर यूनिट श्रीनगर का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें जीवन बचाने की व्यावहारिक शिक्षा भी देते हैं। यह हमारी भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित और जागरूक बनाता है।








