रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद रुद्रप्रयाग तुनेटा भरदार स्थित रामलीला मैदान में 21 दिसंबर को आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य का वरदान साबित हुआ। इस ग्यारहवें स्वास्थ्य शिविर में न केवल दूर-दराज के सैकड़ों ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई गई बल्कि क्षेत्र की परंपरागत काश्तकारी,लोकसंस्कृति और ग्रामीण श्रम-साधकों को सम्मानित कर एक प्रेरणादायी संदेश भी दिया गया। वरिष्ठ पत्रकार एवं माध्यमिक वर्ग बालिका एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के संस्थापक देवेंद्र गोड़ द्वारा आयोजित इस शिविर में 500 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं परामर्श का लाभ उठाया। शिविर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चला,जिसमें हड्डी रोग,फिजिशियन,स्त्री रोग,नेत्र रोग,ईएनटी एवं दंत रोग विशेषज्ञों ने सेवाएं दी। महिलाओं,बुजुर्गों एवं किसानों के लिए यह शिविर विशेष रूप से लाभकारी रहा,जिन्हें सामान्यतः उपचार हेतु दूर शहरों का रूख करना पड़ता है। शिविर के दौरान ग्रामीण काश्तकारों,किसानों,पारंपरिक वाद्य यंत्र निर्माताओं तथा काश्तकारी औजार बनाने वाले कारीगरों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और लोक परंपराओं को जीवित रखने में इन काश्तकारों और शिल्पकारों की भूमिका अतुलनीय है। जिन्हें समाज में उचित पहचान और सम्मान मिलना चाहिए। चिकित्सकीय सेवाएं देने वाले विशेषज्ञों में डॉ.रचता गर्ग,डॉ.सचिन चौबे,डॉ.सौरभ,डॉ.दिगपाल दत्त,डॉ.मारिषा पंवार,डॉ.नेहा,डॉ.चारू एवं डॉ.दिव्यांशु थपलियाल शामिल रहे। यह स्वास्थ्य शिविर डॉ.विमल गुसाई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त अस्पताल श्रीनगर के संरक्षण में आयोजित किया गया। शिविर की विशेष बात यह हो रही की आयोजक देवेन्द्र गौड़ व ग्रामीण महिलाओं द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अतिथि देवो भव की परंपरा को जीवंत करते हुए चिकित्सकों को देवभूमि के पारंपरिक व्यंजनों गहथ-कुलथी से भरे हुए मंडवें की रोटी,बद्री गाय का घी,तिल व भगंजीरा की चटनी,कंडाली का साग काफली,पहाड़ी लाल चावल का भात से आत्मीय स्वागत किया,जिससे कार्यक्रम को सांस्कृतिक गरिमा भी प्राप्त हुई। स्वास्थ्य शिविर और सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख रणवीर सिंह गुसाई की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गोविंद राम ध्यानी जिलाध्यक्ष उत्तराखंड अशासकीय विद्यालय संघ,विक्रम भंडारी सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य,गोविंद सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद डिमरी,भगत चौहान,भारत सिंह बंगारी,ग्राम प्रधान ललिता देवी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजक देवेन्द्र गोड़ ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। ग्रामीणों ने इस आयोजन को स्वास्थ्य,संस्कृति और सम्मान का अद्भुत संगम बताते हुए मुक्त कंठ से प्रशंसा की।








