कालाढूंगी -(मुस्तज़र फारुकी) नगर के मुख्य बसस्टैंड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बेखौफ शराब के व्यवसायियों द्वारा रोज ओवररेट पर बेची जा रही शराब की मिल रही शिकायतों के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है
यही कारण है कि जिम्मेदार विभागों और आलाधिकारियों की ये शह ही कही जा सकती है कि शराब ठेका संचालक खुलेआम एक बोतल पर 30 से 50 रुपए तक ओवररेट ग्राहकों से वसूल रहे हैं कई बार तो ओवररेट का विरोध करने पर शराब व्यवसायियों और उनके स्टाफ द्वारा ग्राहकों से मारपीट तक की घटनाएं सामने आ रही हैं।
लेकिन जिम्मेदार विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा इन्हें नजर अंदाज कर दिया जाता है शराब की बोतलों पर दर्ज कीमत से ज्यादा दाम वसूलने और क्प्यूटराइज्ड पक्की रसीद की जगह हाथ से बनाई कच्ची रशीद तक नही दे रहे है एक मामले पर शराब व्यवसासियों से जब पूछा गया तो उन्होंने सुबूत होने के बावजूद इससे इंकार कर दिया।
हैरत की बात तो यह है कि शराब व्यवसायियों की दबंगई का पता इसी बात से चलता है कि मीडियाकर्मियों के दुकान पर मौजूद होने के बावजूद बेखौफ ओवररेट शराब बेची जाती रही और शराब व्यवसायियों पर इस बात का कहीं कोई डर भी नहीं दिखा कि इसका उनपर कोई असर भी पड़ सकता है।