जिला न्यायालय परिसर में हैल्प डैस्क का फीता काट कर शुभारंभ हुआ
10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
रूद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) आगामी माह 10 मई शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसके दृष्टिगत वादकारियों को बेहतर सुविधाएं एवं जानकारी मुहैया कराने हेतु जिला न्यायालय परिसर में जनपद न्यायधीश सिकंद कुमार त्यागी ने सोमवार को हैल्प डैस्क का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
उन्होने कहा कि हैल्प डैस्क प्रारम्भ होने से वादकारियों को और बेहतर कानूनी जानकारियां व सुविधाएं प्राप्त होगीं। हैल्प डैस्क में न्यायिक अधिकारी व पीएलवी जानकारियां देने हेतु मौजूद रहेगें।
जानकारी देते हुये सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
ऊधम सिंह नगर द्वारा जनपद में 10 मई 2025 (द्वितीय शनिवार) को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक रूद्रपुर सहित वाह्य स्थित दीवानी न्यायालयों काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज एवं किच्छा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि विगत माह दिसम्बर में राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के लगभग 5700 मामलो का निस्तारण किया गया। जबकि माह मार्च के लोक अदालत में 4000 से अधिक मामलो का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन से मामलो का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटीगेशन के वादों का निस्तारण किया जाएगा जैसे- भरण पोषण, धन वसूली, श्रम विवाद,
विद्युत एवं जलकर बिलों के मामले, धारा 138 एनआई एक्ट के मामले, अपराधिक शमनीय व सिविल मामले इसके अतिरिक्त न्यायालयों में लम्बित शमनीय प्रकृतिक के आपराधिक वाद/अपराध, धारा 138 एनआई एक्ट, धन वसूली,
मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम विवाद, विद्युत व जल कर बिल संबंधित, वैवाहिक मामले तलाक को छोड़कर, भूमि अधिग्रहण, भुगतान व भत्तों से संबंधित सर्विस के मामले, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व वाद,मोटर वाहन अधिनियम के शमनीय अपराधों के चालान,
सिविल मामले किरायेदारी सुखाधिकार,व्यादेश का निस्तारण किया जाएगा उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अपने वादों/मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करवाना चाहते हैं वे संबंधित न्यायालय में किसी भी कार्य दिवस में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने वादों को नियत करवा सकते हैं।
या जिला न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर केन्द्र रुद्रपुर में स्वयं अथवा जरिए अधिवक्ता अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर एडीआर केन्द्र रुद्रपुर के हैल्प डैस्क नंबर 9411531449, ईमेल dslausnnagar@gmial.com पर संपर्क कर सकते हैं, फोन नंबर 05944-250682 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर परिवार न्यायालय जज मनीष मिश्रा,अपर जिला जज प्रथम आशुतोष मिश्रा,अपर जिला जज द्वितीय मीना देउपा, अपर जिला जज तृतीय मुकेश आर्या, सीजेएम अनिता गुंज्याल,
न्याधीश हेमंत सिंह, एसीजे इंदु शर्मा,नाजिश कलिम,शमा परवीन, नदीम अहमद, सिविल जज जूनियर डिवीजन शम्भू नाथ सथवाल, सहित अधिवक्ता गण व पीएलवी आदि मौजूद थे।