देवप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं के अंतर्गत देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र को एक और महत्वपूर्ण सौगात मिली है। देवप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत सिगोली-चैण्डी मोटर मार्ग से सयूटा-अमिल्डा तक प्रस्तावित मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी द्वारा किया गया। योर मोटर मार्ग 91.01 लाख रुपए की लागत से निर्मित किया जाएगा,जिसकी कुल लंबाई 2.50 किलोमीटर होगी। मार्ग के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी,साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि और आपातकालीन सेवाओं तक पहुंच सुगम होगी। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सड़क,बिजली,पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना ही सशक्त उत्तराखंड की नींव है। यह मार्ग वर्षों से स्थानीय जनता की मांग थी,जिसे अब पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग के निर्माण से सयूटा-अमिल्डा एवं आसपास के गांवों को सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई गति प्राप्त होगी। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख विनोद बिष्ट,अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार,जिला मंत्री प्रमोद चंद्र,नरेंद्र रावत,गोविंद चौहान मंत्री,संयोजक बुद्धि नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्म सिंह,प्रधान सुषमा देवी,कमलजीत क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा अभिषेक सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्थानीय जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विधायक विनोद कंडारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योर सड़क क्षेत्र के लिए जीवन रेखा सिद्ध होगी और लंबे समय से चली आ रही आवागमन की समस्याओं का समाधान करेगी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया गया। शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित जनसमूह में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला।








