पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। निर्वाचक नामावली के आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जनपद स्तरीय पदाधिकारियों व अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की व्यवस्था के तहत बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति की स्थिति पर चर्चा की गयी। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलए की भूमिका निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण और अद्यतन कार्य में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुछ राजनीतिक दलों द्वारा बीएलए-1 की नियुक्ति की जा चुकी है,जबकि बीएलए-2 की नियुक्ति सभी मतदेय स्थलों के लिए अभी पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर अब तक बीएलए-2 की नियुक्ति नहीं हुई है,वहां समय रहते प्रक्रिया पूरी कर बीएलए-2 की सूची एवं बीएलए फॉर्म आईडी-2 जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए,ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण की कार्यवाही निर्बाध रूप से आगे बढ़ सके। उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया जनपद के पूर्व निर्धारित 945 मतदेय स्थलों पर ही संपादित की जानी है। उन्होंने कहा कि समय पर बीएलए की नियुक्ति और सूची उपलब्ध होने से निर्वाचक नामावली को अधिक पारदर्शी,शुद्ध और त्रुटिरहित बनाया जा सकेगा। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह,राजनीतिक दलों से राजेंद्र राणा,भरत रावत सहित अन्य उपस्थित रहे।






