दिनेशपुर क्षेत्र में सरेआम खूनी संघर्ष, कार से कुचलने की कोशिश के बाद सामूहिक हमला
गदरपुर । दिनेशपुर क्षेत्र में नगर कीर्तन के दौरान शुरू हुई रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। दिनेशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदखेड़ा नंबर-2 निवासी सरबजीत सिंह के पुत्र अर्शदीप सिंह पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 10 जनवरी की सायं करीब 8 बजे की बताई जा रही है, जब अर्शदीप सिंह अपने भाई आकाशदीप सिंह के साथ धौलपुर स्थित करतार हवेली में खाना खाने थार वाहन से पहुंचे थे।
बताया गया कि जैसे ही वे होटल पहुंचे, उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका गया। अर्शदीप सिंह के वाहन से उतरते ही बोलेरो कैम्पर चालक ने जान से मारने की नीयत से उन्हें गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश की,जिससे वे गिर पड़े। इसके बाद पहले से घात लगाए बैठे बख्शीश सेतिया, तरन चीमा,रवताज औलख, सोबिन बत्रा,देवांश गुम्बर, अनमोल रल्हन सहित 7–8 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों, कृपाण,गंडासे और एक हमलावर द्वारा बंदूक से अर्शदीप सिंह पर हमला कर दिया।
आरोप है कि बख्शीश सेतिया ने गंडासे से सिर पर वार किया, जिससे अर्शदीप के सिर में गंभीर चोट आई। इसके अलावा बाएं हाथ में गंभीर फ्रैक्चर सहित शरीर पर कई चोटें आईं। हमलावरों ने भाई आकाशदीप की गाड़ी पर भी हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना की जड़ 6 जनवरी को गदरपुर में नगर कीर्तन के दौरान हुई कहासुनी बताई जा रही है, जहां पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। घायल को पहले गदरपुर सरकारी अस्पताल,फिर जिला अस्पताल रुद्रपुर और बाद में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया,जहां उसका इलाज जारी है और हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पिता सरबजीत सिंह ने इलाज में व्यस्त रहने के कारण देरी से थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुर्सी की गर्मी! गदरपुर में चेयरमैन पुत्र की दबंगई,थाने तक पहुँचा मामला”
इंसेट
गदरपुर में नगर पालिका गदरपुर चेयरमैन के पुत्र द्वारा किए गए कथित झगड़े ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। आरोप है कि मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिसमें चेयरमैन पुत्र सहित कई लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ हैं और विपक्ष ने इसे सत्ता की हनक से जोड़कर घेरना शुरू कर दिया है। मामला सार्वजनिक होते ही चेयरमैन की भी जमकर फजीहत हुई। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है, वहीं प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने की बात कह रहा है।








