कालाढूंगी -(मुस्तज़र फारुकी) मुख्य हाइवे मार्ग में शराब और शराब केंटीन की दुकान खुलने से नगर पालिका अध्यक्ष सहित नगर के सातो वार्ड मेम्बरों एसडीएम रेखा को ज्ञापन प्रेषित कर शराब की दुकान और केंटीन हटाने की मांग की है। जनप्रतिनिधियों ने एक पखवाड़े में शराब की दुकान न हटाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
कालाढूंगी मुख्य हाइवे मार्ग में विगत कई सालो से अंग्रेजी शराब की दुकान है और इसकी दूरी पर मात्र दोनो और कॉलेज 100 मीटर है लेकिन स्कूल टाइम पर अंग्रेजी शराब की दुकान के पास में खड़े ठेलो पर दिन से ही शराब परोसी जाती है शराब पीने बाले महिलाओं व स्कूल की लड़कियों पर छीट कसी की जाती है और समय से पहले दुकान खुलने पर वार्ड सभासदो सहित नगर पालिका अध्यक्ष कात्युरा ने इसको लेकर भी रोष जताया।
वार्ड सभासदो के नेतृत्व में नगर के अन्य लोगो तहसील पहुचकर एसडीएम रेखा कोहली को ज्ञापन शौपकर शराब की दुकान हटाने की मांग की है। नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कत्यूरा का कहना है कि नगर में पिछले कई सालों यहाँ शराब की भट्टी खोलना हज़ारो लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाना है। अध्यक्ष ने कहा की शराब की दुकान खोलकर के साथ गंदा मजाक कर रही है। उन्होंने 15 दिनों में शराब की दुकान न हटाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इधर पूर्व सभासद पति मुस्तज़र फारुकी ने भी कहा लगभग 18 सालो यहां भट्टी खुली है लेकिन तमाम जनप्रतिनिधियों ने लगातार ज्ञापन देकर भट्टी हटाने की मांग की जा चुकी हैँ लेकिन यह भट्टी कागजो में सिमित हैँ. फारुकी ने कहा की यह भट्टी 10 सालो से किसी बीजेपी नेता की पार्टनरी मै बताई जा रही है। अब तमाम बीजेपी के नेताओं ने फिर एक बार कालाढूंगी मुख्य बस स्टेंड से शराब की दुकानों को हटाए जाने की मांग उठने लगी है, इस बार नगर पालिका अध्यक्षा रेखा कत्यूरा ने मुख्य बस स्टेंड से शराब की दुकानें और कैंटीन को हटाकर एक साइड एवं आड़ में खुलवाए जाने की मांग की है।
उन्होंने अपने बोर्ड के सभासदों के साथ तहसील पहुंचकर कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली को ज्ञापन देते हुए यह मांग की। उन्होंने कहा कि हम दुकान बंद करने की मांग नहीं कर रहे बल्कि यह दुकानें बस स्टेंड से हटकर कहीं बाजार में ही आड़ में खुल जाएं तो बेहतर होगा, क्योंकि यह मांग वर्षों से चली आ रही है, बस स्टेंड पर महिला, पुरुष, बच्चे, स्कूली विद्यार्थी एवं पर्यटक सभी का आवागमन रहता है।
जिसका प्रभाव अच्छा नहीं पड़ता, इसी के साथ बस स्टेंड पर आए दिन लड़ाई झगड़ा एवं जाम की स्थिति भी बनी रहती है। इस दौरान सभासद रोहित बुधलाकोटी, मनोज अधिकारी, सरवर अली, मेहमूद हसन बंजारा, सईद अहमद, हरीश मेहरा, चंद्रा टम्टा सहित दुर्गा देवी आदि उपस्थित रहे। इधर एसडीएम रेखा कोहली ने आबकारी विभाग को पत्र लिखकर समाधान खोजने की बात कही।