ऊधम सिंह नगर -(एम सलीम खान संवाददाता) जिले में सरकारी राशन डीलरों के दुकानों के लगातार चक्कर लगा रहे उपभोक्ताओं का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने राशन वितरण न करने पर सरकार और प्रशासन को लेकर उन्हें दर दर ठोकरें खाने पर मजबूर करना बताया है।
दर असल सरकार सस्ते गल्ले की दुकानों पर मिलने वाले राशन के वितरण करने का मंसूबा बना चुकी है और इसके लिए सरकार ने एटीएम जैसी सुविधा से राशन वितरण करने का फैसला किया है लेकिन सस्ते दामों के दुकानदार इस विधि से खासे खफा हैं।
और उनका कहना है कि पहले की तरह ही राशन वितरण का फैसला लिया जाए जबकि सरकार का का कहना है कि एटीएम से राशन वितरण में घट तौली जैसे व्यवस्था पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है और इस तरह उपभोक्ता को किसी तरह की शिकायत भी नहीं होगी, लेकिन सरकार और दुकानदारों के बीच पैदा हुई खटास में आम नागरिक पीस रहा है।
और गरीब तबके के सामने दो वक्त की रोटी का संकट गहराता जा रहा है फिलहाल उपभोक्ता का कहना है कि सरकार और दुकानदार बाद में फैसला करते रहे लेकिन पहले उन्हें राशन वितरण करना जरूरी है क्योंकि इसी राशन से उनके घरों का चुल्लाह सुलगता है, बरहल इस मामले पर जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है और आम जनमानस दर दर की ठोकरें खा रहा है।