विधायक के पीआरओ की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा जांच में जुटी
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर विधायक शिव अरोरा के पीआरओ ने पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है दर्ज रिपोर्ट में जो कुछ भी कहा गया है उसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे, शहर विधायक शिव अरोरा के मोबाइल फोन नंबर एक फ़ोन किया गया।
और उत्तराखंड सरकार में मंत्री बनाने के ऐवज करीब 3 करने देने को कहा गया इस मामले को लेकर पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए हैं और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है, विधायक शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक मिश्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि विधायक के फोन नंबर 9412088879 पर एक फोन नंबर से जो 9871933657 है।
फोन आया मैं उस दौरान विधायक के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने काशीपुर जा रहा था फोन करने वाले व्यक्ति ने विधायक शिव अरोरा को अपना परिचय देते हुए वे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित के पुत्र जय शाह के तौर लगभग उसने 14 से 15 मिनट मिनट तक बातचीत की और बहुत से राजनीतिकी के बातों के संबंध में बातचीत की।
और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वे अभी अडानी के बेटे की शादी में से लंदन से लौटा है जैसे ही बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को जयशाह बताया तो विधायक शिव अरोरा को उस पर संदेह हुआ कि यह कोई जालसाज व्यक्ति हैं जो खुद को जयशाह बताते हुए फोन कर रहा है चूंकि विधायक के मोबाइल फोन पर रिकार्डिंग नहीं होती तो उनके उन्होंने इशारे से उक्त फोन हैड फ्री कर दिया मैंने अपने फोन पर लगभग 12 मिनट 15 सैकड तक बातचीत की रिकार्डिंग की गई।
जिसे पैनड्राइव में कापी के बाद पुलिस सौप दिया गया है बकौल रिपोर्ट कर्ता ने बताया कि जय शाह का शख्स दिल्ली के राजनीतिक हालात पर बातचीत करने लगा और पापा (गृह मंत्री अमित शाह) को एक बैठक में होने का हवाला देते हुए उत्तराखंड सरकार ने अहम पदों देने की बात करने लगा और नाम लेते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार के तीन मंत्रियों को बदलने है और आपका नाम मंत्री पद के लिए चयनित किया गया है।
और अन्य विधायकों को भी मंत्री पद पर करने की बात कहने लगा उसने बातचीत में यह भी कहा कि पापा अमित शाह 14-02-25 को उत्तराखंड के हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के समापन पर आ रहे हैं उसके बाद वे दिल्ली आएंगे तब तक आप दिल्ली आ जाइए इसी दौरान उसने खुद को जय शाह बताया और कहा कि मेरी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंकल से भी आपके संबंध में बातचीत हो गई है उन्होंने पार्टी के फंड आपसे सहयोग के तौर 3 करोड़ रुपए की अपेक्षा की है जिसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी होगी, और परसों हम अंतिम फैसला ले रहे हैं जब विधायक शिव अरोरा ने अमित शाह और नड्डा से बातचीत करने को कहा तो उक्त व्यक्ति कहने लगा वो इस वक्त बेहद व्यस्त हैं मैं आपकी बात बाद में करा दूंगा।
शहर विधायक शिव अरोरा ने एक कार्यक्रम में व्यस्त होने की बात कहते हुए उससे रात को बात करने कहा उस व्यक्ति से फिर उसी नंबर को शाम 19.07 बजे मिस्काल आई तो रात करीब 12.23 बजे उसी मोबाइल फोन नंबर काल आने पर विधायक शिव अरोरा ने खुद फिर एक कार्यक्रम में व्यस्त बताया उस व्यक्ति ने बताया और फिर उस व्यक्ति ने उसी नंबर से रात 22.46 बजे,22.47 बजे,22.59 बजे से मिस्काल आई लेकिन विधायक ने उसका फोन रिसीव नहीं किया शहर विधायक शिव अरोरा को भरोसा हो गया है कि यह कोई धोखाधड़ी करने के मकसद से जय शाह के नाम से उनके साथ धोखाधड़ी करना चाहता और उन्हें मंत्री बनाने का लोभ देकर धोखाधड़ी करना चाहता है।
उन्हें भरोसा हो गया कि यह कोई गैंग है और उक्त फोन नंबर से रुपए की मांग कर रहा है विधायक शिव अरोरा समझ गये की यह गिरोह गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम का इस्तेमाल करते हुए विधायक जी किसी साज़िश के तहत मंत्री पद का लालच देकर रुपए ठगने चाहता है और अमित शाह को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहा है सहायक पुलिस अधीक्षक/पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी, उक्त व्यक्ति को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।