श्रीनगर गढ़वाल। ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं में खेल भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ग्राम सभा सिंगोरी में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साह और जोश के साथ किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि खिर्सू विकास खण्ड प्रमुख अनिल भण्डारी ने फुटबॉल पर किक मारकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांवों से आए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी,जिससे पूरे क्षेत्र में खेल उत्सव जैसा माहौल बना रहा। प्रतियोगिता का पहला रोमांचक मुकाबला चड़ीगांव एवं कुलमोरी गांव की टीमों के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने निर्धारित समय तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया,जिससे मुकाबला बराबरी पर छूटा। इसके पश्चात पेनल्टी शूटआउट में चड़ीगांव की टीम ने बेहतरीन संयम,तकनीक और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए जीत दर्ज की और दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं। मुख्य अतिथि प्रमुख अनिल भण्डारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं। खेल अनुशासन टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है,जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को खेल से जोड़ना समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस सफल आयोजन के लिए दिग्विजय क्लब,कठूली के सभी सदस्यों को विशेष रूप से बधाई दी गई। आयोजकों की बेहतर व्यवस्थाओं और मेहनत की उपस्थित जनसमूह द्वारा सराहना की गई। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों द्वारा सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं तथा आशा व्यक्त की गई कि भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजन लगातार होते रहेंगे,जिससे क्षेत्र के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने के अवसर मिलते रहेंगे।








