उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डाकपत्थर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को प्रेरणादायक संदेश दिया।
राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
शिविर के दौरान कुल 55 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
रक्तदान करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना था।
इस अवसर पर उत्तराखंड आंदोलन की अग्रणी और मातृ शक्ति की प्रतीक स्वर्गीय शकुंतला मैठाणी को याद किया गया।
उनके सुपुत्र सुनील मैठाणी को वीरा फाउंडेशन और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा सम्मानित किया गया।








