नशा तस्करों के खिलाफ एसपी चंपावत की सर्जिकल स्ट्राइक जारी।
किया अंतर राज्यीय तस्करी रेकेट का भन्दा फोड चंपावत ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसपी चंपावत अजय गणपति के दिशा निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। नेपाल बॉर्डर के स्ट्रांग फॉर्म बनबसा के निकट खटीमा टनकपुर हाईवे पर एक बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल सहित तीन नशा तस्करों से 799 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया स्मैक तस्करी में सूरज दीप सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम मजरा लखीमपुर खीरी के कब्जे से 263 ग्राम ,करनैल सिंह पुत्र कक्का सिंह निवासी लखीमपुर खीरी के कब्जे से 266 ग्राम ,गुरमीत सिंह उर्फ मिता पुत्र इंदर सिंह निवासी लखीमपुर खीरी के कब्जे से 271 स्मैक बरामद की गई है। एसपी चंपावत ने बताया तीनों नशा तस्करों के खिलाफ थाना बनबसा में सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसपी चंपावत में बताया पूछताछ में नशा तस्करों ने बताया वह लखीमपुर खीरी से सतनाम सिंह से स्मैक लेकर आते थे तथा नेपाल में चोर रास्तों से इस स्मैक की सप्लाई करते थे ।सतनाम सिंह उनके गिरोह का सरगना है ।सतनाम सिंह मुंबई गोवा आदि राज्य में भी स्मैक सप्लाई करता है ।जिस पर एनडीपीएस एक्ट के पूर्व में कई मामले दर्ज हैं। एसपी चंपावत ने बताया पकड़े गए गुरमीत उर्फ मिता पर लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में दो मामले दर्ज हैं ।अभियुक्त सूरज दीप सिंह के मोबाइल में सतनाम सिंह के लाखों रुपए के ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड मिला है। एसपी चंपावत ने बताया अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस स्मैक की कीमत दो करोड रुपए है। एसपी चंपावत ने बताया अभी तक चंपावत पुलिस 140 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है तथा 87 अभियोग पंजीकृत किए गए उन्होंने कहा नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।







