श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में आयोजित तीन दिवसीय संकुल स्तरीय एसएमसी एवं एसएमडीसी सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण का समापन नशा उन्मूलन विषय पर एक प्रभावशाली सत्र के साथ हुआ। इस अवसर पर गढ़वाल मंडलीय नशा उन्मूलन नोडल अधिकारी अखिलेश चन्द्र चमोला ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज नशामुक्त समाज का निर्माण केवल एक अभियान नहीं,बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को सुरक्षित रखने की अनिवार्य जिम्मेदारी है। चमोला ने कहा कि नशे का दुष्प्रभाव युवाओं को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है,जो समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा यदि हम नशामुक्त वातावरण चाहते हैं तो हमें अपने आदर्शों, अपने लक्ष्यों और अपने मूल्यों को ऊंचा रखना होगा। विद्यालय,परिवार और समाज तीनों मिलकर ही स्वस्थ भविष्य गढ़ सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को महाराणा प्रताप,छत्रपति शिवाजी,चन्द्रशेखर आज़ाद,रामप्रसाद बिस्मिल जैसे महापुरुषों के प्रेरक प्रसंग सुनाएं,ताकि बच्चों में साहस,जिम्मेदारी और राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल हो और वे अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाएं। चमोला ने कहा कि बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने में मातृशक्ति की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा मां बच्चा का पहला विद्यालय है। यदि घर में जागरूकता और सही दिशा देने वाले संस्कार मिलें,तो बच्चे कभी गलत राह पर नहीं जाते। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशा उन्मूलन एक सामूहिक प्रयास है जिसमें शिक्षकों,अभिभावकों,विद्यालय व्यवस्थापन तथा समाज के सभी वर्गों को मिलकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व प्रधानाचार्य सरोफ सिंह मेहरा ने चमोला की पहल की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने अध्यापन कार्य के साथ-साथ समाज में जागरूकता की एक स्थायी लहर पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा अखिलेश चमोला का प्रयास केवल वर्तमान नहीं,बल्कि भविष्य को भी सुरक्षित बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा समन्वयक संजय नौड़ियाल ने कहा कि नशा उन्मूलन सामुदायिक सहभागिता का एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि चमोला जिस प्रभावी और सरल शैली में विषय को प्रस्तुत कर रहे हैं, वह समाज में सकारात्मक परिवर्तन का कारण बनेगी। कार्यक्रम में प्रवंध समिति अध्यक्ष व सदस्यों में बबिता देवी,सरोजनी,पूजा,रजनी,पिंकी,हेमन्ती,सरिता देवी,नीलम देवी,अनिता देवी,पूजा देवी,प्रवीण भट्ट,जगदीश लाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे और नशा उन्मूलन के इस संकल्प को सामूहिक रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।








