बच्चों में सर्दी जुकाम व बुखार के लक्षण होने पर खुद से दवा ना दें तुरंत लाएं अस्पताल :डॉक्टर ज्ञान प्रकाश
आखिर चंपावत जिले के लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में तीन साल के बाद बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्ञान प्रकाश की तैनाती हो गई। बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की बाद लोहाघाट क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिली है। सोमवार को बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने कहा उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि किसी भी बच्चे व नवजात को बाहर रेफर ना करना पड़े ।लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में ही उन्हें भरपूर उपचार मिले। डॉ ज्ञान प्रकाश ने कहा आजकल मौसम परिवर्तन के चलते बच्चों को बुखार खांसी सर्दी जुकाम की शिकायत हो रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा अगर बच्चों में इस प्रकार के लक्षण दिखे तो उसे तुरंत अस्पताल में दिखाएं खुद से दवा न दे साथ ही उन्होंने कहा पांच साल की उम्र के बच्चों को कफ सिरफ किसी भी हालत में न दे और बच्चों को ठंड से बचाए। डॉ ज्ञान प्रकाश ने सीएमओ चंपावत व लोहाघाट क्षेत्र की जनता को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी ने बताया बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्ञान प्रकाश के द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है । बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती के बाद लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य व्यवस्था और भी मजबूत हुई है। कहा अस्पताल में अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के प्रयास सीएमओ चंपावत के माध्यम से किए जा रहे हैं। वही आज बड़ी संख्या में सर्दी जुकाम वह बुखार से पीड़ित बच्चे अस्पताल पहुंचे हुए थे जिनके बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्ञान प्रकाश के द्वारा उपचार किया गया। वही लोगों ने कहा बच्चों के बीमार होने पर उन्हें बाहर के अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती थी लेकिन अब बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के बाद बच्चों को लोहाघाट में ही उपचार मिल रहा है जिसके लिए वह स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद देते हैं।








