नैनीताल – (एम सलीम खान संवाददाता) जनपद नैनीताल में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रिधिम अग्रवाल ख़ासे एक्शन में आ गयी है और उन्होंने सौहाद्रपूर्ण वातावरण को खराब करने वाले असमाजिक तत्वों को किसी भी हालत में बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी है।
और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, आईं जी रिधिम अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर किसी भी भार्मक एवं झूठी खबरों को प्रसारित करने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
15 दिवस का संघन सत्यापन अभियान चलाकर अवैध तरीके से रह रहे बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए, नैनीताल सहित कुमाऊं में कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर बेखौफ/निडर होकर पर्यटकों को आने की बात कही है उन्होंने कहा किसी प्रकार का कोई खतरा कुमाऊं की हसीन वादियों में नहीं है।
2 मई को आई जी रिधिम अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी के क्रम में आईं जी रिधिम अग्रवाल ने हल्द्वानी में विगत दिनों नैनीताल में हुई घटना के संदर्भ में गोष्ठी का आयोजन किया।
गोष्ठी में आई जी रिधिम अग्रवाल द्वारा घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नैनीताल जैसे खूबसूरत शान्त सौहाद्रपूर्ण शहर में शांति भंग/कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी दशा में बख्शा न जाए उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
जनपदों के सोशल मीडिया मानिटेरिग सेल को और अधिक एक्टिव करने के लिए निर्देशित किया है, कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक/अनाधिकृत व झूठी खबरों को प्रसारित करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया के तहत कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सभी जिलों के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि बाहरी व्यक्तियों किराएदार नौकर होटल में काम करने वाले कर्मचारियों फंड ठेली फेरी लगाने वाले आदि के सत्यापन हेतु 15 दिवस का संघन सत्यापन चलाया जाए जो बाहरी व्यक्ति अनाधिकृत अवैध रूप से रहकर सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे है।
उनके पहचान पत्र आधार कार्ड व अन्य उनके मूल स्थान से संबंधित थाने का प्रार्थनानुसार सत्यापन प्रणाम पत्रों की जांच की जाए यादि कोई व्यक्ति अवैध रूप से रह रहा है तो संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उसके विरुद्ध यथोचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाए,आई जी रिधिम अग्रवाल ने कहा कि चूंकि कुमाऊं में कई विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नैनीताल रानीखेत अल्मोड़ा कौसानी मुनस्यारी पिथौरागढ़ आदि है।
पर्यटक बेखौफ होकर यहां आए उनको किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है इस हेतु सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार कराया जाए कुमाऊं पुलिस उनकी सुगम सुखद, सुरक्षा यात्रा के तत्पर है।
वर्चुअल गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रलहाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा सहित दोनों जनपदों के समस्त राजपत्रित अधिकारी मौजूद थे।