श्रीनगर गढ़वाल। देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र धरती श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेले की शुरुआत आज श्रद्धा,भक्ति और सुरक्षा के अभूतपूर्व संगम के साथ हुई। प्रसिद्ध कमलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन हेतु दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही गंगा तट और नगर क्षेत्र में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला,जब हजारों भक्त दीपदान और पूजा-अर्चना में लीन दिखाई दिए। मंदिर परिसर में उमड़ी अपार भीड़ के बीच अनुशासन,सौहार्द और शांति का वातावरण बनाए रखने में पौड़ी पुलिस ने सराहनीय भूमिका निभाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों द्वारा सुरक्षा,यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए गए। सतर्क निगरानी और समर्पित प्रबंधन-पुलिस प्रशासन ने मेले से पूर्व ही पूरे क्षेत्र का सुरक्षा ऑडिट किया था। इसके तहत कमलेश्वर मंदिर परिसर,गंगा आरती स्थल,घाट मार्ग,बस अड्डा व मुख्य बाजार क्षेत्रों में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है। महिला पुलिस कर्मियों सहित विभिन्न सुरक्षा इकाइयों को भी भीड़ वाले क्षेत्रों में सक्रिय किया गया है। श्रद्धालुओं के दर्शन मार्गों पर पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया जा रहा है। सुरक्षा दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन निगरानी का भी उपयोग किया गया है,जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। साइबर जागरूकता प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र,मेले के साथ आयोजित विकास प्रदर्शनी मेला में इस बार एक अलग और विशेष पहल दिखाई दी-पौड़ी पुलिस द्वारा लगाई गई साइबर जागरूकता प्रदर्शनी। यहां पुलिस अधिकारियों ने आगंतुकों को ऑनलाइन ठगी,सोशल मीडिया सुरक्षा,फिशिंग,फर्जी निवेश योजनाओं और डिजिटल पेमेंट से जुड़ी सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस की ओर से सुरक्षित रहें,सतर्क रहें,जागरूक रहें का संदेश देते हुए नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु व्यवहारिक सुझाव भी प्रदान किए गए। युवाओं और महिलाओं ने इस प्रदर्शनी में विशेष रुचि दिखाई और साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे। श्रद्धा,सुरक्षा और संवेदनशीलता का संगम,मंदिर के भीतर जहां शिव आराधना और दीपदान का माहौल था,वहीं बाहर पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्था और सुरक्षा की मिसाल पेश की। भक्तों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था,यातायात के सुचारू संचालन तथा खोया-पाया केंद्रों की स्थापना से श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा मिली। एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने बताया कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालु न केवल भगवान के दर्शन का आनंद लें,बल्कि उन्हें हर स्तर पर सुरक्षा,सुविधा और शांति का अनुभव भी हो। मेले का माहौल भक्ति,अनुशासन और सुरक्षा का संगम बनकर रहा कमलेश्वर महादेव मंदिर से लेकर गंगा तट तक फैले मेले क्षेत्र में पौड़ी पुलिस की चौकसी और आमजन की सहयोग भावना ने इस धार्मिक आयोजन को पूर्णतः सुरक्षित और सफल बना दिया। भक्तों की आस्था और पुलिस की सतर्कता ने मिलकर बैकुंठ चतुर्दशी मेले को भक्ति और सुरक्षा का आदर्श समागम बना दिया।








