देहरादून -(एम सलीम खान संवाददाता) आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आयोजित बैठक में दिशा-निर्देश के अनुक्रम में प्रदेश के उच्चाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल बैठक लेकर एवं राष्ट्रीय की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किए जाने एवं प्रदेश में स्थित बांधों (Dems) और ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते निष्प्रभावी किया जा सके।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि संचार माध्यमों पर कड़ी निगरानी रखी जाए साथ ही अफवाहों और भ्रामक सुचनाओं के प्रसार को भी सख्ती से रोका जाए,इस संवेदनशील समय में जमाखोरी व मुनाफाखोरी जैसे गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए।
अस्पतालों को अलर्ट मोड़ पर रखने के साथ ही आवश्यक दवाईयों और संसाधनों का पर्याप्त भंडारण करने के निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए हैं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सामुदायिक भवनों धर्मशालाओं व अन्य सार्वजनिक स्थलों को राहत केन्द्र के रूप में तैयार रखें जाने के निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए हैं।