रामपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) उत्तर प्रदेश स्वार विधानसभा क्षेत्र से विधायक और युवा सपा नेता अब्दुल्ला आज़म खां को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है और उनके आखिरी मुकदमे में सुनवाई करते हुए उन्हें जमानत पर रिहा करने के आदेश दे दिए हैं।
अब्दुल्ला आज़म के खिलाफ के दर्ज मुकदमे और सजा के मामलों में दायर अपील पर सुनवाई करते हुए पहले ही राहत दे दी थी और एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उन्हें जमानत दे दी अब सिर्फ जमानती दाखिल करना बाकी है जिसके बाद अब्दुल्ला आज़म खां को जेल से रिहा कर दिया जाएगा संभवत अब्दुल्ला आज़म आज शाम तक या कल जेल से रिहा हो सकते हैं।
जमानत मिलने के बाद उनकी मां डा ताजीम फातिमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे अदालतों पर भरोसा था और उसके घर देर है अधेर नहीं है आज मेरे बेटे को सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है और इंशाअल्लाह वो आज शाम तक या कल सुबह तक रिहा हो जाएंगे उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब की जंग में हमारी फिर जीत हुई है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब जल्द ही मौ अंजाम खा भी रिहा हो जाएंगे।
उनके जो भी मुकदमे पैंडिंग में है हमारे वकील उन पर सुनवाई करने की तैयारी कर रही है इंशाअल्लाह वो भी रिहा हो जाएंगे, वहीं दूसरी तरफ जैसे ही अब्दुल्ला आज़म खां को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने आतशबाज़ी कर जश्न मनाया ।