रम्पुरा पुलिस चौकी में नियुक्त इन पुलिस कर्मियों ने गुंडागर्दी दिखाई – संजय जुनेजा
रुद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में फिर मित्र पुलिस के कारनामे मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं एक बार फिर से रम्पुरा पुलिस चौकी में नियुक्त दो सिपाहियों ने बेहरमी से एक नाबालिग युवक को हथकड़ियों में जकड़ कुछ इस तरह से उसके साथ निर्ममता से मारपीट की है इस नाबालिग का बदन खुद वर्दी की गुड़ाई को बयां कर रहा है, नाबालिग आरिश के शरीर के ज़ख्म पुलिस के उच्च अधिकारियों से चीख चीखकर पूछ रहे हैं आखिर मेरा कसूर क्या था।
इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा और रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा मैदान में कूद पड़े हैं और उनकी अगुवाई में पीड़ित नाबालिग युवक के परिजन और अन्य लोग रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने शहर कोतवाल मनोज रतूड़ी से पुलिस कर्मियों की इस हरकत को बताया और युवक के ज़ख्मों को दिखाया, इस मामले को कोतवाल मनोज रतूड़ी ने साफ कर दिया है कि आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा और उनकी इन हरकतों से उच्च पुलिस अफसरों को बताया जाएगा।
फिलहाल कोतवाली में तहरीर दे दी गई है और अब इस मामले में उग्र आंदोलन की रणनीति का खाका तैयार किया जा रहा है, कांग्रेस नेता मोहन लाल खेड़ा का कहना है कि दो पुलिस कर्मियों ने उत्तराखंड मित्र पुलिस के दावों को चुनौती देने का काम किया और जिस तरह नाबालिग युवक को हथकड़ियों में जकड़ उसके साथ निर्ममता से मारपीट की गई है उससे ऐसा लगता है कि उक्त दोनों सिपाहियों की इस परिवार से रंजिश चली आ रही है और पुलिस का यह रौदृ रुप निंदनीय है।
वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस मित्र और सुरक्षा का दावा करती है लेकिन बेहद अफसोसजनक बात है कि जिला मुख्यालय रुद्रपुर में रम्पुरा पुलिस चौकी में नियुक्त दो सिपाहियों ने बेहरमी से एक नाबालिग युवक को हथकड़ियों में जकड़ कर पट्टों और अपने जूतों से बेहरमी से पीटा है उन्होंने कहा इन पुलिस कर्मियों ने इस बात को भी ध्यान में नहीं रखा युवक का रोजा था और वह बेहद कमजोर है,अब इस मामले क्षेत्र में आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है।