शिव नगर ट्रांजिट कैंप में पूर्व पार्षद मोहन भारद्वाज की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया l बैठक में तय किया गया कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़, महारैली में रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से भी अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता पहुंचकर रैली को सफल बनाएंगे, इससे पूर्व यहां पहुंचने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष और 2022 में कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, महानगर कांग्रेस कमेटी की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती ममता रानी, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, सहित अन्य कांग्रेस जनों का फूल मालाएं पहनाकर एवं पीत वस्त्र डालकर उनका भव्य स्वागत किया गया l इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा सहित पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा,और महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ममता रानी ने भी सभा को संबोधित किया l सभी कांग्रेस नेताओं ने जनता का आवाहन किया कि वह भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए और देशभर में उनके द्वारा की जा रही वोट चोरी के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली विशाल रैली में पहुंचने की अपील की l इस अवसर पर सोनू को वार्ड अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी दी गई l इस अवसर पर बैठक का संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा द्वारा किया गया l बैठक में उमा सरकार, पूनम, बेबी सिकदर मधु सिकदर,निगम पार्षद का चुनाव लड़े अनुज दिक्षित, निरोध अधिकारी, राजू ,बालम सिंह, मोनू ठाकुर, विमलेश ,सावित्री, संतोष, कुसुम, प्रियंका, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l