देहरादून ,परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आज गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आगामी 02 अप्रैल 2026 को 16वीं श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभा यात्रा व उससे जुड़े तमाम आयोजनों की दिनांक की घोषणा की गई आगामी मह जून 2026 को 51,कन्याओं के सामूहिक विवाह को लेकर संकल्प पूजा की गई (पात्र कन्याएं उपलब्धि तक) साथ ही रविवार 5 अप्रैल 2026 को विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा
संकल्प पूजा
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि आचार्य भारत भूषण भट्ट ने पालकी यजमान व सेवादारो के साथ सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और समस्त कार्यक्रम सुख शांति से संपन्न होने की प्रार्थना की इसके पश्चात मंदिर में विराजमान पंचमुखी सिंदुरीया हनुमान जी के सम्मुख सभी ने 108 बार श्री राम नाम का जाप एवं श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और संकल्प लिया व प्रभु से प्रार्थना की शोभा यात्रा व उससे जुड़े समस्त कार्यक्रम सुख शांति से संपन्न हो
माहअप्रैल 2026को मेहंदीपुर राजस्थान होगा प्रस्थान
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि माह अप्रैल 2026 को सांय 8:00 बजे शिवाजी धर्मशाला देहरादून से मेहंदीपुर राजस्थान से श्री बालाजी महाराज की पवित्र ज्योत देहरादून लाने के लिए बसों में प्रस्थान किया जाएगा देहरादून में प्रवेश करेगा और पवित्र जोत के साथ श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में बैंड बाजा आयोजन होने तक पवित्र ज्योत श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में आम भक्त जनों के लिए ही विराजमान रहेगी
श्री राम मंदिर अयोध्या से भी पवित्र ज्योत देहरादून मंदिर में विराजमान होगी
सेवादल द्वारा अवगत करवाया गया कि इससे पूर्व मार्च 2026 दिगंबर दिनेश पुरी जी के पावन सानिध्य में अपने निजी वाहन से यूपी अयोध्या श्री राम मंदिर के लिए प्रस्थान होगा और वहां से पवित्र ज्योत देहरादून मंदिर में विराजमान होगी
श्री बालाजी शोभायात्रा
आगामी 02 अप्रैल 2026 को श्री बालाजी महाराज की पवित्र शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला देहरादून से जनपद में भक्त जनों को दर्शनार्थ प्रारंभ होगी जो देहरादून के विभिन्न मार्गो से होते हुए रात्रि में शिवाजी धर्मशाला देहरादून में ही विश्राम होगी
यात्रा की विशेषता यात्रा में मथुरा वृंदावन दिल्ली पंजाब हरियाणा फरीदाबाद अप आदि अन्य जनपदों व प्रति से विभिन्न कलाकारों की टीम अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे एक से बढ़कर एक झांकियां जिसमें देश प्रेम धर्मार्थ अपने प्रदेश से जुड़ी झांकियां आदि प्रमुख होंगे यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे
501 महिलाओं की कलश यात्रा
इस वर्ष भी यात्रा में लगभग 501 मातृशक्ति अपने शीश पर एक विशेष परिधान में सजे हुए कलश लेकर चलेगी जिसमें सेवा दल द्वारा साड़ी के साथ कलश अपनी ओर से धर्मार्थ भेंट किया जा रहा है यह भी विशेष होगा
51 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह
गत वर्ष की यात्रा एवं इस वर्ष की यात्रा की झांकियां में कमी कर बचत धनराशि एवं भक्तजनों के सहयोग से आगामी जून माह 2026 ऐसी कन्याएं जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है जिनके माता-पिता विवाह करने में सक्षम नहीं है लगभग 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह सेवा दल द्वारा किया जाएगा जिसमें कन्याओं के पंजीकरण प्रारंभ हो गए आवेदन पत्रों की जांचों प्रांत जो भी और जितने भी आवेदन पत्र होंगे उन सभी पात्र कन्याओं की सामूहिक विवाह कन्याओं की संख्या पात्रकन्याओं की उपलब्धि रहने तक होगी जितनी पात्र कन्याएं होंगे 51 प्लस भी हो सकती हैं अथवा इससे कम सभी का विवाह सेवा दल न द्वारा संपन्न होगा इसके लिए कन्या व लड़के का बालीग होना आवश्यक है और दोनों के माता-पिता की स्वीकृति भी आवश्यक है
विशाल भंडारा
05 अप्रैल 2026को मंदिर प्रांगण में होगा
सवामणि देसी घी के भोग का प्रसाद
आज पूजा में दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी आचार्य भारत भूषण भट्ट मनोज कुमार गुप्ता नरेंद्र ठाकुर श्रवण गोयल दिलीप सैनी विक्की गोयल रोहित अग्रवाल नीरज गोयल राजेंद्र आनंद नवीन गुप्ता विकी गोयल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता गिरधर शर्मा टोकन गुप्ता अरविंद गोयल अखिल प्रदीप गोयल शरद गोयल मुकेश गर्ग संजय कुमार गर्ग राकेश मित्तल पुनीत मेहरा ललित आहूजा श्रीमती प्रीति गुप्ता मेघा गर्ग नीलम सिंगल संगीता गुप्ता कान्हा मित्तल सचिन अग्रवाल आदि।








