श्रीनगर गढ़वाल। पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता की दिशा में भागीरथी कला संगम ने एक सराहनीय पहल करते हुए लक्ष्मोली स्थित शाश्वत धाम में व्यापक सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत संस्था की पूरी टीम शाश्वत धाम पहुंची,जहां परिसर में फैले कूड़े-कचरे और प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्र कर उसका समुचित निस्तारण किया गया। सफाई अभियान केवल शाश्वत धाम तक सीमित नहीं रहा,बल्कि लक्ष्मोली के प्रधान सुरेश नेगी के साथ मिलकर गांव के कुलदेवी मंदिर तथा प्रमुख रास्तों की भी सफाई की गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और अन्य कचरा हटाकर क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संदेश दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी संस्था की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर भागीरथी कला संगम से जुड़े नए सदस्य पी.सी.नौडियाल का संस्था के सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पी.सी.नौडियाल ने कहा कि वे संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक और रचनात्मक कार्यों से प्रेरित होकर जुड़े हैं और उन्हें गर्व है कि वे अब इस जनहितकारी संगठन का हिस्सा बने हैं। शाश्वत धाम के सत्यानंद महाराज ने भागीरथी कला संगम के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं,बल्कि निरंतर चलने वाली जनचेतना है। उन्होंने अपनी शाश्वत स्कूल में भी स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया,ताकि बच्चों में कम उम्र से ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता विकसित हो सके। वहीं आश्रम के महाराज ने संस्था की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और सफाई अभियान में जुटे सदस्यों के लिए भोजन व्यवस्था कर सेवा भाव का परिचय दिया। यह कार्यक्रम संस्था के कोऑर्डिनेटर दीनबंधु चौहान एवं प्रनोद नौडियाल के सानिध्य में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभियान में संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल,भगवती प्रसाद पुरी, यमुना प्रसाद काला,रमेश चंद्र थपलियाल,पदमेंद्र रावत,मदन गड़ोई,धर्मेंद्र,हरी प्रसाद उनियाल,दिनेश उनियाल,किशोरी नौडियाल,पी.सी.नौडियाल,दीनबंधु चौहान,प्रनोद नौडियाल,राजेंद्र रावत सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। भागीरथी कला संगम की यह पहल न केवल स्वच्छता का संदेश देती है,बल्कि समाज को पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक जिम्मेदारी की दिशा में प्रेरित भी करती है।








