पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा विकासखंड अंतर्गत ज्यूंदाल्यूं गांव की बेटी लोना रावत ने महाराष्ट्र की राजनीति में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव में जोगेश्वरी वार्ड संख्या-73 से नगर सेविका चुने जाने का गौरव प्राप्त किया है। उनकी इस जीत से न केवल उनके गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है,बल्कि उत्तराखंड की बेटियों की बढ़ती सशक्त भूमिका भी राष्ट्रीय मंच पर उजागर हुई है। लोना रावत ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरते हुए कुल 13,424 मत प्राप्त किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,131 मतों के अंतर से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। यह जीत उनके जमीनी जुड़ाव,निरंतर जनसंपर्क और जनविश्वास का स्पष्ट प्रमाण मानी जा रही है। बताया जाता है कि लोना रावत लंबे समय से सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। वे जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता,महिलाओं और युवाओं के मुद्दों पर मुखरता तथा समाजसेवा के कार्यों के लिए जानी जाती हैं। इसी सक्रियता और सरल व्यवहार ने उन्हें आम जनता के बीच लोकप्रिय बनाया,जिसका लाभ उन्हें चुनाव में मिला। उनकी इस सफलता की खबर मिलते ही ज्यूंदाल्यूं गांव सहित पूरे नैनीडांडा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि लोना रावत की जीत से पहाड़ की बेटियों को आगे बढ़ने की नई प्रेरणा मिलेगी। लोगों को उम्मीद है कि वे नगर सेविका के रूप में क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती से उठाते हुए जनहित में प्रभावी कार्य करेंगी। इस अवसर पर समाजसेवी एवं लेखक एम.एस.रावत ने लोना रावत को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह जीत उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विश्वास जताया कि लोना रावत जनसेवा और जनविश्वास की भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी और समाज के हर वर्ग की आवाज़ बनेंगी। लोना रावत की इस जीत को उत्तराखंड से मुंबई तक सांस्कृतिक और सामाजिक जुड़ाव की मजबूत कड़ी के रूप में भी देखा जा रहा है। उनकी सफलता यह संदेश देती है कि मेहनत,संकल्प और जनसेवा के बल पर सीमाओं से परे पहचान बनाई जा सकती है।








