श्रीनगर गढ़वाल। जनपद में सार्वजनिक स्थलों एवं तीर्थ क्षेत्रों की शांति,सुरक्षा और सामाजिक मर्यादा बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन मर्यादा के अंतर्गत पुलिस लगातार सतर्क और सक्रिय है। इसी क्रम में श्रीनगर क्षेत्र में पुलिस टीमों द्वारा नियमित गश्त के साथ अवैध,अराजक एवं अनुशासनहीन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है,ताकि कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे और आमजन को सुरक्षित वातावरण मिल सके। गश्त के दौरान एनआईटी श्रीनगर के समीप पुलिस टीम ने कुछ व्यक्तियों को शोर-शराबा,अभद्र व्यवहार एवं हुड़दंग करते हुए पाया। उक्त गतिविधियों से आसपास का वातावरण अशांत हो रहा था तथा क्षेत्र में अराजकता की स्थिति उत्पन्न होने लगी थी। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही संबंधित व्यक्तियों को समझाइश देते हुए शांति बनाए रखने की अपील की गई,किंतु बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद उनके द्वारा अनुशासनहीन व्यवहार जारी रखा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कानून के अनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 7 व्यक्तियों को हिरासत में लिया और उन्हें थाना श्रीनगर लाया गया। इसके पश्चात सभी के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मिशन मर्यादा का उद्देश्य केवल कार्रवाई करना नहीं,बल्कि समाज में अनुशासन,शालीनता और आपसी सम्मान की भावना को सुदृढ़ करना है। सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का हुड़दंग,अशोभनीय व्यवहार या कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गतिविधि कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रीनगर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर शांति,सौहार्द और मर्यादा बनाए रखने में सहयोग करें। कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई जारी रहेगी।






