जय नगर सीएनजी पेट्रोल पंप के निकट, जयनगर नं.–04, रुद्रपुर (उधम सिंह नगर), उत्तराखंड में उत्तरायणी महोत्सव हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस भव्य महोत्सव का आयोजन पर्वतीय युवा शक्ति समिति (रजि.) के तत्वाधान में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम अध्यक्ष श्री भैरव नाथ टम्टा जी एवं श्री रंदीप सिंह पोखरिया जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। उद्घाटन उपरांत प्रातः 11:30 बजे से विद्यालयी बच्चों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रारंभ हुईं, विभिन्न प्रस्तुतियों ने वहां पर उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।इसके पश्चात दोपहर 01:30 बजे से बारोंमासा फिल्म प्रोडक्शन के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का निर्देशन एवं लोकगायन श्री बिशन सिंह हरियाला जी द्वारा किया गया।महोत्सव के मुख्य अतिथि
श्री अरविंद पांडे जी
(माननीय विधायक, गदरपुर एवं शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार)
कार्यक्रम की अध्यक्षता
श्री भैरव नाथ टम्टा जी
अति विशिष्ट अतिथि
श्री गुंजन सुखीजा जी
विशिष्ट अतिथि
श्री रंदीप पोखरिया जी (समाजसेवी )श्री रविन्द्र पाल सिंह जी (प्रबंधक, न्यू एरा पब्लिक स्कूल)विशेष आमंत्रित अतिथि एवं सहयोगी
श्री जगदीप सिंह विर्क जी (ग्राम प्रधान, जयनगर) उपस्थित रहे।
मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकार शआशा नेगी
नवीन पाठक कल्पना सानी रावत
वहीं एंकर एवं हास्य कलाकार हिना नेगी जी ,श्री शिबू रावत जी सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रभावशाली मंच प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया।
उत्तरायणी महोत्सव का यह सफल आयोजन पर्वतीय युवा शक्ति समिति द्वारा अध्यक्ष श्री कुंवर सिंह नेगी जी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। समिति के महासचिव श्री धीरज कुमार जी एवं कोषाध्यक्ष श्री ठाकुर सिंह जी,चंदन सिंह देव जी ,श्री सुरेश जोशी जी, श्री पूरन सिंह मलवाल जी,श्री भुवन चंद्र पांडे जी,श्री करन मेहरा जी,श्री ईश्वर सिंह जी,श्री दीपक जोशी जी आयोजक समिति से श्री कुंदन सिंह भंडारी, श्री नरेश गुसाईं जी, श्री प्रवीण सिंह राणा जी ,श्री कुंदन मेहता जी एवं समस्त कार्यकारिणी व आयोजक समिति का सक्रिय योगदान रहा।
आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सम्मानित अतिथियों, कलाकारों, समिति सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।








