श्रीनगर गढ़वाल। नशे के खिलाफ लगातार और निर्णायक कार्रवाई करते हुए पौड़ी पुलिस ने एक बार फिर साफ संदेश दिया है कि जनपद में मादक पदार्थों के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के कुशल नेतृत्व और सख्त दिशा-निर्देशों के तहत चल रहा नशामुक्त अभियान इस वर्ष भी प्रभावी रूप से जमीन पर उतर चुका है। इसी क्रम में श्रीनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 397 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर नशे के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। सघन चैकिंग में पकड़ा गया संदिग्ध युवक,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 3 जनवरी 2026 को चौरास पुल के समीप चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने युवक को रोका और पूछताछ के साथ उसकी तलाशी ली। 397 ग्राम अवैध चरस बरामद तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 397 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। बरामदगी के तुरंत बाद युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नरेन्द्र सिंह निवासी नेपाल के रूप में हुई है। अभियोग पंजीकृत न्यायालय में पेशी की तैयारी,पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी,अवैध क्रय-विक्रय और नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।








