श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशों के क्रम में जनपद पौड़ी गढ़वाल में पौड़ी पुलिस द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रमों को वृहद स्तर पर संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग-छात्र-छात्राओं,युवाओं,महिलाओं,वाहन चालकों एवं ग्रामीण नागरिकों को कानून,सुरक्षा,नशा मुक्ति एवं साइबर अपराधों के प्रति सजग और सतर्क बनाना है। इसी क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगनाली में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव,नशे के दुष्प्रभाव,डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर फ्रॉड,यातायात नियमों के पालन,नए कानूनों की जानकारी,महिला सुरक्षा,गुड टच-बैड टच,पोक्सो एक्ट तथा आपातकालीन सेवाओं डायल-112 एवं साइबर हेल्पलाइन-1930 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग,अनजान लिंक व कॉल से सावधान रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। वहीं थाना पैठाणी पुलिस द्वारा नौगांव क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ जनसंवाद कर उन्हें नशे के दुष्प्रभाव,मादक पदार्थों की रोकथाम,साइबर ठगी से बचाव एवं सामाजिक अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी अवैध गतिविधि,नशा तस्करी अथवा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना निडर होकर पुलिस को दें,ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही थाना थलीसैंण पुलिस टीम द्वारा नागरिकों तथा टैक्सी एवं बस चालकों को यातायात नियमों के पालन,सड़क सुरक्षा,साइबर अपराधों से बचाव और कानून संबंधी नवीन प्रावधानों की जानकारी दी गई। वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग,ओवरस्पीडिंग से बचने तथा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया गया। पौड़ी पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह जन-जागरूकता अभियान न केवल अपराधों की रोकथाम में सहायक सिद्ध हो रहा है,बल्कि समाज में कानून के प्रति विश्वास,सुरक्षा की भावना और सामाजिक जिम्मेदारी को भी मजबूत कर रहा है। पुलिस का यह प्रयास एक नशामुक्त,सुरक्षित और जागरूक समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।








