पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। सीनियर सिटीजन तथा वरिष्ठ एवं एकल नागरिकों की सुरक्षा,सम्मान और मानसिक संबल को सुनिश्चित करने की दिशा में पौड़ी पुलिस द्वारा एक सराहनीय और संवेदनशील अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन के क्रम में 2 जनवरी 2026 को पाबों क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पौड़ी पुलिस ने विशेष गश्त एवं जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत पाबों चौकी प्रभारी एसआई मुकेश गैरोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव-गांव एवं घर-घर जाकर एकल एवं असहाय स्थिति में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से सीधा संवाद किया। पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों के घर पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना,कुशलक्षेम पूछी तथा उनकी दैनिक समस्याओं,स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं एवं सुरक्षा से जुड़ी आशंकाओं को गंभीरता से सुना। इस मानवीय पहल से बुजुर्गों में सुरक्षा का भाव और पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत होता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त करने के लिए डायल-112,स्थानीय चौकी तथा संबंधित बीट कर्मचारी के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए। साथ ही उन्हें यह भी स्पष्ट रूप से समझाया गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति,गतिविधि अथवा असामाजिक तत्व की सूचना बिना किसी भय या संकोच के तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों को यह संदेश भी दिया कि वे अकेले नहीं हैं,बल्कि उनकी सुरक्षा और सहयोग के लिए खाकी हर समय तत्पर है। पौड़ी पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा से जुड़े ऐसे जनसंपर्क एवं गश्त अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे,ताकि वे स्वयं को सुरक्षित,सम्मानित और संरक्षित महसूस कर सकें। पौड़ी पुलिस का यह प्रयास न केवल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करता है,बल्कि मानवीय संवेदनाओं के साथ-साथ सामाजिक विश्वास को भी मजबूत करता है,जो एक सुरक्षित,संवेदनशील और सहयोगपूर्ण समाज की मजबूत नींव है।








