विधायक बोले उनके कार्यकाल मे रुद्रपुर क्षेत्र मे विकास कार्यों क़ो मिली नई रफ्तार
रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने वार्ड. 37, रविंद्र नगर क्षेत्र का किया पैदल भ्रमण वार्ड का दौरा किया लोगो से मुलाक़ात की उनकी समस्या क़ो सुना,
वही विधायक ने वार्ड मे अनेको विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण।
विधायक शिव अरोरा ने रविंद्र नगर क्षेत्र मे स्थित रुद्रपुर क्षेत्र के सबसे प्रमुख व बड़े छठ घाट (धोबी घाट ) पर छठ पूजा कमेटी की मांग पर विधायकनिधि से स्वीकृत 10 लाख की लागत से होने वाले छठ घाट का विस्तार व सौंदर्यकरण कार्य का स्थानीय लोगो की मौजूदगी मे शिलान्यास किया। विधायक शिव अरोरा बोले पूर्वांचल समाज के लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा घाट जिसके सौंदर्यकरण कार्य की घोषणा विगत दिनों उनके द्वारा छठ पूजा के अवसर पर की गई थी,वही विधिवत उस कार्य का शिलान्यास कर दिया है अब छठ घाट पहले से ओर बेहतर सुविधाओ से पूर्ण होगा साथ ही महिलाओ क़ो अर्घ्य देने हेतु घाटों का विस्तार किया जायेगा जिससे लगातार छठ पूजा पर बढ़ती संख्या के चलते यह काफ़ी उपयोगी सिद्ध होने वाला है।
वही विधायक शिव अरोरा ने रविंद्रनगर सुभाष चंद बोस मैदान के पास विधायकनिधि से स्वीकृत 9 लाख की लागत से होने वाले एक सार्वजनिक टिन शेड के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया, जिसकी मांग वहाँ के बंगाली समाज द्वारा लम्बे अरसे थी उन्होंने कहा सुभाष मैदान के पास खेल गतिविधियों के साथ साथ शिवरात्रि के अवसर पर मेला लगता है जहाँ बड़ी संख्या मे शिव भक्त कावरिये आते है ओर अन्य आयोजन दुर्गा पूजा, चढ़क पूजा जिसका बंगाली समाज मे काफ़ी आस्था मानी जाती है इन सभी क़ो देखते हुऐ एक बड़े टिन शेड के निर्माण की मांग यहाँ के लोगो द्वारा की गई थी जिसको विधायक अरोरा द्वारा पुरा करते हुऐ उसका शिलान्यास कर दिया है। जिससे उस टिन शेड का उपयोग कावरियों के ठहरने व अन्य धार्मिक आयोजन हेतु काफ़ी उपयोगी होगा।
विधायक शिव अरोरा ने कहा धार्मिक आस्था से जुड़े कार्यों क़ो उनके द्वारा पूरी विधानसभा मे प्राथमिकता के साथ कराने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा हमारे धार्मिक स्थल भव्य दिव्य नजर आये ऐसा उनके द्वारा सभी क्षेत्रों मे प्रयास किया गया है।
वही विधायक शिव अरोरा ने दुलाल राय के घर से हलदार के घर तक सीसी सड़क के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। जो सड़क बनकर तैयार है विधायक ने आम जनमानस क़ो समर्पित की।
विधायक शिव अरोरा बोले रविंद्रनगर भ्रमण के दौरान लोगों से मुलाक़ात जगह जगह मुलाक़ात की ओर साथ ही वार्ड मे हो रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया, उन्होंने कहा विकास कार्यों मे कोई कमी नही आने दी जायेगी ओर रविंद्रनगर मे लगातार एक के बाद एक विकास कार्यों क़ो अम्लीजामा पहनाने का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, पार्षद विष्णु सिंह, छठ पूजा कमेटी अध्यक्ष, दिनेश गुप्ता, वीरेंद्र तिवारी, नन्दलाल शर्मा, के के दास, दुर्गेश मौर्य, फुदेना साहनी, विजय वाजपेयी, दिनेश गुप्ता, श्रीकांत शर्मा, राधेश्याम प्रसाद, लालू गुप्ता, विपुल गाईन, सुग्रीव गुप्ता, राजेश कुमार, संजय हलदार, राज मजूमदार, अश्वनी रफ्तान सत्यजीत मलिक, राजेंद्र शर्मा, के पी राठी, विजन गोसाई, मयंक कक्कड़, एसपी यादव,सुनील यादव,दुलाल राय, विजन हलदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।








