श्रीनगर गढ़वाल। आज 23 दिसम्बर को समग्र शिक्षा के अंतर्गत विकास खण्ड खिर्सू की ब्लॉक स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन नन्दन नगर पालिका जूनियर हाईस्कूल श्रीनगर के सभागार में आयोजित किया गया। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत छात्रों के अधिगम आधारित लक्ष्यों का विद्यालय एवं छात्र स्तर तक प्रभावी मूल्यांकन किए जाने हेतु निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत द्वारा किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत कहा कि निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का उद्देश्य भाषा एवं संख्याज्ञान छात्रों में गणितीय और तार्किक शक्ति का विकास करना है,यह प्रतियोगिता छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है छात्रों को गणित और भाषा में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है,जिससे वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं। जिसमें ब्लॉक खिर्सू की तीन न्याय पंचायतों में संकुल चमराड़ा,देवलगढ और पोखरी से टॉप प्रथम तीन-तीन बच्चों कुल 9 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का परिणाम अनुज प्रथम राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा प्रथम,विभूति द्वितीय नगर पालिका स्कूल श्रीनगर,दीया विष्ट तृतीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा। मूल्यांकनकर्ता के रूप में लक्ष्मी कुकरेती,आरती थपलियाल,चारु स्मिता और विनीता पैन्यूली द्वारा सहयोग किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अश्विनी रावत द्वारा कहा गया कि निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में विजेता प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को रुपए 3000 द्वितीय रुपए 2000 और तृतीय पुरस्कार रुपए 1000 की धनराशि बैंक खाते में जमा की जाएगी। कार्यक्रम प्रभारी मुकेश काला,जयदयाल चौहान,संजय नौडियाल,संजय नौडियाल,विपिन गौतम,नवीन धारीवाल,मनोज नौडियाल,लक्ष्मी चन्द,सुशील नौटियाल,लक्ष्मी कुकरेती,आरती थपलियाल,कुसुमलता काला,अनीता पटवाल,विनीता पैन्यूली,निर्मला नेगी आदि उपस्थित थे।








