पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा अटल स्मृति वर्ष तथा वीर बाल दिवस कार्यक्रमों को प्रभावित एवं जन सहभागिता के साथ संपन्न करने के उद्देश्य से रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पौड़ी जिला कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संगठनात्मक रणनीति व कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा क्रियान्वयन की विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला सहप्रभारी वीरेंद्र रावत ने कहा कि संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूर्ण समर्पण एवं अनुशासन के भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभारी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों को मंडलों में प्रवास कर वहां की मंडल टोली के साथ समन्वय स्थापित करना होगा,ताकि दोनों कार्यक्रमों का संचालन सुचारु रूप से हो सके। उन्होंने मंडल अध्यक्षों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान को संगठनात्मक संस्कृति का अनिवार्य अंग बताया। कार्यशाला में भाजपा पौड़ी जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने अटल स्मृति वर्ष एवं वीर बाल दिवस के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने जानकारी थी कि प्रत्येक मंडल में एक संयोजक तथा तीन सह संयोजक की टोली का गठन किया गया है,जो कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संपन्न कराएगी। जिलाध्यक्ष रावत ने बताया कि 24 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमाओं एवं स्मारकों की साफ-सफाई और रखरखाव किया जाएगा तथा उसी दिन सायंकाल जिला भाजपा कार्यालय में अटल की प्रतिमा/चित्र के समक्ष दीप उत्सव आयोजित होगा। वही 25 से 31 दिसंबर के मध्य प्रत्येक विधानसभा स्तर पर अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अटल के व्यक्तित्व,कृतित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी कार्यालयों,नगर निकाय कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सात दिवसीय अटल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। नगर निकायों तथा नीति अनुसंधान संस्थानों में सुशासन सम्मेलन आयोजित होंगे। इसके साथ ही छोरा हूं एवं उद्यानों का नामकरण अटल के नाम पर करने और उनकी प्रतिमाओं की स्थापना तथा अटल वन योजनाओं पर विचार किया जाएगा। कार्यशाला में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर प्रमुख नगरों में कवि सम्मेलन,चित्रकला,ग्राफिक्स एवं रील प्रतियोगिता,प्रश्नोत्तरी,रंगोली,भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अटल जी के जीवन पर आधारित लेखन,ब्लाॅगिंग एवं यूटयूब कंटेंट को प्रोत्साहित किया जाएगा। नव-निर्वाचित मोर्चा प्रतिनिधियों को अभियान योजना एवं क्रियान्वयन समितियों में सम्मिलित किया जाएगा तथा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अटल से संबंधित सामग्री का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस श्रीनगर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जीवन प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी राष्ट्र को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कार्यशाला के समापन अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित मोर्चों के जिला अध्यक्षों का सम्मान किया जाएगा। जिनमें महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमिला भंडारी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गणेश राठी,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अशोक डुकलान,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी तथा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद टम्टा शामिल रहे। साथ ही नव-निर्वाचित मोर्चा प्रभारियों में युवा मोर्चा जिला प्रभारी गणेश भट्ट,महिला मोर्चा जिला प्रभारी महिपाल सिंह नेगी,किसान मोर्चा जिला प्रभारी मैत्री प्रकाश,ओबीसी मोर्चा जिला प्रभारी मधु खुगशाल,अनुसूचित मोर्चा जिला प्रभारी पूर्णिमा नेगी तथा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला प्रभारी प्रहलाद सिंह रावत का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री महिपाल नेगी ने किया। कार्यशाला में जिला सह प्रभारी वीरेंद्र रावत,जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत,विधायक राजकुमार पोरी,जिला महामंत्री गणेश भट्ट व महिपाल नेगी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमिला भंडारी,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जगमोहन नेगी,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद टम्टा,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अशोक डुकलान,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गणेश राठी नेगी,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नगमा तौफीक,जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी सीमा भंडारी सहित डॉ.रजनी रावत,मधु खुगशाल,पूर्णिमा नेगी और जिला एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे








