पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास विभाग की मासिक स्टाफ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए रोजगार,स्वरोजगार एवं विभागीय समन्वय से जुड़े़ विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को विकासखण्डवार बीएलबीसी बैठकें नियमित रूप से आयोजित कर स्वयं सहायता समूहों की बैंकिंग शिकायतों का समयबद्ध,गुणवत्तापूर्ण एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को मनरेगा अंतर्गत मानव दिवसों के लक्ष्य समयसीमा में पूर्ण करने,रोजगार सृजन की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने,सारा योजना के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ कर वित्तीय व भौतिक प्रगति लाने व मनरेगा एवं अन्य विभागों के कन्वर्जेंस से रोजगार एवं स्वरोजगारपरक कार्य तत्काल प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पौखाल क्षेत्र में गोट वैली परियोजना को शीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु पशुपालन विभाग,मनरेगा,रीप एवं एनएएलएम को आपसी समन्वय के साथ त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल ऋण स्वीकृत व वितरित कर उनके व्यवसाय प्रारम्भ कराने,रेशम एवं डेरी योजनाओं में कन्वर्जेंस से कार्य शीघ्र शुरू कराने,कृषि-उद्यान-पशुपालन जैसे रेखीय विभागों के साथ ब्लॉक स्तर पर बैठक कर कार्ययोजना लागू करने,मनरेगा में 60 दिन से अधिक रोजगार पाने वाले परिवारों को प्रोजेक्ट उन्नति के तहत आरसेटी से कौशल प्रशिक्षण दिलाने तथा रीप योजना अंतर्गत ऐमेनीटी सेंटर,कलेक्शन सेंटर व समुदाय आधारित कार्ययोजनाएं प्राथमिकता से शुरू कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय,जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर,परियोजना प्रबंधक रीप कुलदीप बिष्ट सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।








