नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय, दिल्ली में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने नितिन नवीन को नई जिम्मेदारी संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
मुलाकात के दौरान संगठनात्मक विषयों, आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों तथा पार्टी की विचारधारा को और अधिक प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाने को लेकर सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का संगठनात्मक अनुभव और नेतृत्व क्षमता भारतीय जनता पार्टी को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगी। उनके नेतृत्व में भाजपा संगठन और अधिक सशक्त होगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सेवा के संकल्प को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।






