रुद्रपुर।
आज के समय में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो नियमित रूप से रक्तदान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। ऐसे ही एक रक्तवीर योद्धा हैं रुद्रपुर शहर के निवासी वैभव ग्रोवर, जो हर तीन महीने में नियमित रूप से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं।
हाल ही में रुद्रपुर स्थित बी.डी. पाठक अस्पताल में भर्ती एक मरीज को ओ नेगेटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर, रुद्रपुर के इंचार्ज मोहम्मद इसरार अंसारी ने रक्त सेवा में सक्रिय प्रदीप सिंह खालसा की टीम से संपर्क कर ओ नेगेटिव रक्तदाता की मांग की।
प्रदीप सिंह खालसा की टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत संदेश रक्तदाता वैभव ग्रोवर तक पहुंचाया। सूचना मिलते ही वैभव ग्रोवर बिना किसी विलंब के सिविल लाइन, डॉक्टर कॉलोनी, गली नंबर-2 स्थित शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर पहुंचे और ओ नेगेटिव रक्तदान कर मरीज की जान बचाई, जिससे मरीज को नया जीवन मिल सका।
रक्तदान के पश्चात ब्लड सेंटर की टीम एवं प्रदीप सिंह खालसा की टीम द्वारा रक्तदाता वैभव ग्रोवर का आभार व्यक्त किया गया और उनके इस मानवीय कार्य की सराहना की गई।








