अगर आपके बच्चे भी स्कूल जाने के लिए दोपहिया वाहन का प्रयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि अब बाजपुर पुलिस दोपहिया वाहन चलाने वाले नाबालिक बच्चों के खिलाफ कार्यवाही करने का मन बना चुकी है। जिसको लेकर कोतवाल नरेश चौहान ने इंटरमीडिएट विद्यालय के प्रबंधन के साथ बैठक की। बैठक में कोतवाल नरेश चौहान ने विद्यालय प्रबंधन से बच्चों को जागरूक करने और दोपहिया वाहन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है, लेकिन बच्चों की जिद पर अभिभावक उन्हें दोपहिया वाहन दे रहे है। ऐसे में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि हादसों को रोकने और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए विद्यालय प्रबंधकों के साथ बैठक की गई है। कोतवाल नरेश चौहान ने यह भी बताया कि विद्यालय स्तर पर पहले बच्चों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा और उसके बाद पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी नाबालिग बच्चे बाइक चलाते हुए पाए गए उनके अभिभावकों का 25 हजार रुपए का चालान किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से अपने नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन न देने की अपील की है।






