कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। दशकों से कीर्तिनगर तहसील परिसर मे लग रहे भोलू भरदारी एवं नागेंद्र सकलानी शहीदी मेले महिला वालीबाल एवं कब्बड्डी प्रतियोगिता होगी महिला खेल प्रतियोगिता के संबंध मे माध्यम वर्ग बालिका एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के संस्थापक देवेन्द्र ने कहा खेलेंगी मां तो सिखेगे बच्चे का श्लोगन के तहत कीर्तिनगर उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत को शहीदी मेले मे महिला वालीबाल एवं कब्बड्डी प्रतियोगिता कराने के संबंध मे पत्र दिया महिला खेल प्रतियोगिता कराने के पत्र को स्वीकारते हुऐ उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं जो देवेन्द्र गौड़़ आयोजित करते हैं जो स्वयं इसके संस्थापक भी हैं तो यह एक बेहतरीन पहल है। माध्यमिक वर्ग बालिका एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिताएं अगर वह दशकों से कराते आ रहे हैं तो यह एक बेहतरीन सोच का ही नतीजा है जो 30 वर्ष उम्र का पड़ाव पारचुकी महिलाएं भी भाग लेती हैं तो इससे बेहतरीन शाररिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ क्या होसकता है। उन्होंने कहा आगे भी ऐसे खेल प्रतियोगिताएं निरंतर करने का प्रयास करना चाहिए उप जिलाधिकारी ने नग पंचायत को खेल प्रतियोगिता कराने के लिऐ पत्र प्रेषित किया है।








