पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल का प्रसिद्ध बूंखाल मेला 6 दिसंबर को पूरे धार्मिक उत्साह और पारंपरिक धूमधाम के साथ आयोजित होने जा रहा है। आस्था,परंपरा और सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण यह वार्षिक मेला इस बार और अधिक दिव्य तथा भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा। मेले में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करेंगे। डॉ.रावत ने बताया कि 6 दिसंबर को होने वाले मेले की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को पार्किंग,पेयजल,साफ-सफाई,सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए हैं,ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा बूंखाल मेला हमारी आस्था और संस्कृति का अद्वितीय पर्व है। इस वर्ष इसे दिव्य और भव्य बनाने के लिए हर स्तर पर विशेष तैयारियां की गई हैं। मेले का मुख्य आकर्षण होगा प्रसिद्ध लोकगायक प्रीतम भरतवाण की प्रस्तुति। उनके जागर पूरे बूंखाल क्षेत्र को भक्तिमय और आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर कर देंगे। उनकी प्रस्तुति के लिए स्थानीय लोग और श्रद्धालु विशेष उत्साह में हैं। स्थानीय प्रशासन का अनुमान है कि 6 दिसंबर को मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचेंगे। भीड़ प्रबंधन,सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं के लिए अधिकारियों,पुलिस बल,स्वयंसेवकों और हेल्थ टीमों की विशेष तैनाती की गई है। इसके अलावा मंत्री डॉ.रावत की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है,जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे सहयोग और अनुशासन के साथ मेले की गरिमा बनाए रखें और इसे और अधिक सफल बनाएं। बूंखाल मेला अपनी परंपरा,आस्था और सांस्कृतिक धरोहर के साथ इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है।








